Share Market: सेंसेक्स लगातार छठवें दिन उछला, निफ्टी 26,000 के पार; निवेशकों ने ₹3 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 नवंबर को लगातार छठवें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 388 अंक बढ़कर 84,950 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 26,000 के अहम स्तर को पार कर लिया। इस तेजी ने निवेशकों को सिर्फ एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा कराया

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 16:03
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 17 नवंबर को लगातार छठवें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 388 अंक बढ़कर 84,950 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 26,000 के अहम स्तर को पार कर लिया। इस तेजी ने निवेशकों को सिर्फ एक दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का फायदा कराया।

ग्लोबल बाजारों से मजबूत और सितंबर तिमाही के दौरान कंपनियों के बेहतर नतीजों से आज शेयर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज के कारोबार में हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 1.09% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा। इसके बाद निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.83% और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.79% की मजबूती देखी गई।

निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, मीडिया, FMCG, IT और फार्मा इंडेक्स ने भी मामूली बढ़त दर्ज की। सिर्फ निफ्टी मेटल इंडेक्स लगभग सपाट रहा और 0.01% की बहुत हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹3.16 लाख करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 477.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 473.94 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इटरनल (Eternal) के शेयरों में 1.94 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 1.06 फीसदी से लेकर 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV) का शेयर 4.83 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, एशियन पेंट्स (Asian Paints), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में 0.43 फीसदी से लेकर 0.91 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,497 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,497 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,091 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,200 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 206 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 177 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 191 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।