थायरोकेयर टेक्नोलोजिज लिमिटेड बोनस शेयर बांट रही है। शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 है।
रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयरों के हकदार होंगे।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोनस शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 1 दिसंबर 2025 है। इन शेयरों में ट्रेडिंग 2 दिसंबर से शुरू होगी। बोनस शेयरों का ऐलान अक्टूबर महीने में हुआ था।
थायरोकेयर टेक्नोलोजिज के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर के लिए ICICI Securities ने 1560 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी है।
शेयर 17 नवंबर को BSE पर 1559.20 रुपये पर बंद हुआ है। मार्केट कैप 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 60 प्रतिशत और एक सप्ताह में 15 प्रतिशत चढ़ा है।
अक्टूबर में थायरोकेयर टेक्नोलोजिज की प्रमोटर डोकॉन टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी 667.69 करोड़ रुपये में बेची थी। यह बिक्री ओपन मार्केट के जरिए की गई। इस लेनदेन के बाद भी डोकॉन, थायरोकेयर की प्रमोटर बनी रहेगी।
अब थायरोकेयर में डोकॉन की हिस्सेदारी पहले के 70.98 प्रतिशत से घटकर 60.93 प्रतिशत रह गई है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 80 प्रतिशत बढ़कर 48 करोड़ रुपये हो गया।
ऑपरेशंस से रेवेन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 216.53 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड EBITDA 48 प्रतिशत बढ़ा और मार्जिन 33 प्रतिशत रहा।