Stocks to Watch: Physicswallah, Emmvee, JSW Cement और Tata Power समेत ये स्टॉक्स, निफ्टी की एक्सपायरी पर होगा धमाल?

Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज स्टॉक मार्केट में लाल शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज फिजिक्सवाला (Physicswallah), एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर (Emmvee Photovoltaic Power), जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement), टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 8:51 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 388.17 प्वाइंट्स यानी 0.46% के उछाल के साथ 84,950.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 26,013.45 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से कमजोर रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो स्टॉक मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 388.17 प्वाइंट्स यानी 0.46% के उछाल के साथ 84,950.95 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 103.40 प्वाइंट्स यानी 0.40% की बढ़त के साथ 26,013.45 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो चार लिस्टिंग्स के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

JSW Cement, Nuvoco Vistas Corporation

नुवोको विस्टास ने जेएसडब्ल्यू सीमेंट, अल्फा अल्टरनेटिव्स होल्डिंग्स और अल्जेब्रा एंडेवर के साथ ₹200 करोड़ तक के भाव पर गुजरात के वदराज एनर्जी की होल्डिंग कंपनी एल्जेब्रा एंडेवर (Algebra Endeavour) की 100% सिक्योरिटीज के अधिग्रहण के लिए एक एग्रीमेंट किया है।


Indokem

इंडोकेम को महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, कल्याण, ठाणे के क्षेत्रीय अधिकारी से एक नोटिस मिला है। इसमें कंपनी की अंबरनाथ में स्थित मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर 72 घंटों के भीतर बंद करने का आदेश दिया गया है।

JSW Energy

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के फाइनेंस डायरेक्टर प्रितेश विनय ने नए मौकों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है। वह कंपनी में 31 दिसंबर, 2025 तक रहेंगे।

Tata Power Company

टाटा पावर कंपनी की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने राजस्थान के बीकानेर में एनएचपीसी की 450 मेगावाट (डीसी)/300 मेगावाट (एसी) डीसीआर-कंप्लॉयंट सोलर पावर प्रोजेक्ट चालू कर दी है।

Emcure Pharmaceuticals

सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी कंपनी बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV ब्लॉक डील के जरिए एमक्योर फार्मा में 2% तक हिस्सेदारी बेच सकती है। यह ब्लॉक डील ₹493 करोड़ का हो सकता है और फ्लोर प्राइस ₹1,296.5 प्रति शेयर है। सितंबर 2025 तक बीसी इन्वेस्टमेंट्स की एमक्योर फार्मा में 6.3% हिस्सेदारी थी।

AstraZeneca Pharma India

एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया ने भारत में सोडियम जर्कोनियम साइक्लोसिलिकेट (SZC) के लिए सन फार्मा के साथ दूसरी ब्रांड साझेदारी का ऐलान किया है। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां भारत में अलग-अलग ब्रांड नाम के तहत SZC की बिक्री करेंगी। एस्ट्राजेनेका इसकी बिक्री लोकेल्मा (Lokelma) और सन फार्मा जिम्लिएंड (Gimliand) के रूप में करेगी। सोडियम जर्कोनियम साइक्लोसिलिके का इस्तेमाल वयस्कों में हाइपरकेलेमिया यानी खून में पोटेशियम के हाई लेवल के इलाज में होता है।

WPIL

डब्ल्यूपीआईएल की दक्षिण अफ्रीकी सहायक कंपनी को ट्रांस कैलेडन टनल अथॉरिटी (दक्षिण अफ्रीका) की एमसीडब्ल्यूएपी2 प्रोजेक्ट में इलेक्ट्रोमैकेनिकल और इंस्ट्रूमेंटेशन के काम के लिए METSI KE MATLA JV से 82.1 करोड़ रैंड (₹426 करोड़) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 48 महीनों में चालू होना है।

TVS Motor Company

टीवीएस मोटर कंपनी ने केन्या में टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 लॉन्च की है। इसके लिए कंपनी ने अपने पुराने अफ्रीकी डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर कार एंड जनरल के साथ साझेदारी की है।

Latent View Analytics

लेटेंट व्यू एनालिटिक्स के बोर्ड ने वेंकी रमेश को 17 नवंबर से चीफ क्लाइंट ऑफिसर (कंज्यूमर, मार्केटप्लेस एंड रिटेल) नियुक्त किया है।

बल्क डील्स

5paisa Capital

हांगकांग की अल्टरनेटिव इंवेस्टमेंट मैनेजर डब्ल्यूएफएम एशिया की डब्ल्यूएफ एशिया फंड ने 5पैसा कैपिटल के 24.21 लाख शेयर (7.75% इक्विटी कैपिटल) ₹289.16 प्रति शेयर के भाव पर ₹70.03 करोड़ में बेच दिए। वहीं शुभी कंसल्टेंसी सर्विसेज ने 3.03 लाख शेयर ₹292.94 और 19.12 लाख शेयर ₹290.69 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे और ₹64.47 करोड़ में कुल मिलाकर 7.09% हिस्सेदारी हासिल की। सितंबर 2025 तक डब्ल्यूएफ एशियन रिकॉनिसेंस फंड की 5पैसा कैपिटल में 9.3% हिस्सेदारी थी।

Sri Adhikari Brothers Television Network

सेरा इन्वेस्टमेंट्स एंड फाइनेंस इंडिया ने श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क के 2 लाख शेयर (0.78% हिस्सेदारी) ₹1,030.15 प्रति शेयर की दर से ₹20.6 करोड़ में बेच दिए।

Anantam Highways Trust

मिनर्वा वेंचर्स फंड ने अनंतम हाईवेज ट्रस्ट के 24.99 लाख यूनिट ₹101.99 की दर से ₹25.49 करोड़ में और ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स ने 17.99 लाख यूनिट ₹101.97 प्रति यूनिट की दर से ₹18.35 करोड़ में बेच दी। वहीं लार्सन एंड टुब्रो ने 21.82 लाख यूनिट ₹101.97 प्रति यूनिट की दर से ₹22.25 करोड़ में खरीद ली।

Emergent Industrial Solutions

आईस्क्वायर ग्लोबल पीई फंड ने इमर्जेंट इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के 72,500 इक्विटी शेयर ₹491.2 प्रति शेयर की दर से ₹3.56 करोड़ में खरीदे हैं तो दावोस इंटरनेशनल फंड ने इसी भाव पर 72,961 शेयर ₹3.58 करोड़ में बेचे हैं।

ब्लॉक डील्स

Onesource Specialty Pharma

प्रमोटर एंटिटी करुणा बिजनेस सॉल्यूशंस एलएलपी ने अमांसा होल्डिंग्स से ₹1,735 प्रति शेयर की दर से वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा के 2 लाख शेयर (0.17% हिस्सेदारी) ₹34.7 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक अमांसा होल्डिंग्स की वनसोर्स स्पेशलिटी फार्मा में 3.31% हिस्सेदारी थी।

लिस्टिंग

आज फिजिक्सवाला और एम्मवी फोटोवोल्टैक पावर की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स कोर2क्लाउड सॉल्यूशन की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

एशियन पेंट्स, अशोक लेलैंड, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, मान इंफ्राकंस्ट्रक्शन, अमृतांजन हेल्थकेयर, कोचीन शिपयार्ड, नवनीत एजुकेशन, प्रिसिजन वायर्स इंडिया, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स और ईस्ट इंडिया ड्रम्स एंड बैरल्स मैन्युफैक्चरिंग के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं ऑटोराइडर्स इंटरनेशनल के बोनस तो आईआरबी इन्विट फंड और नेशनल हाईवेज इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की भी आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।