सेलविन ट्रेडर्स लिमिटेड के शेयरों में आज 20 जनवरी को 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 4.07 फीसदी की बढ़त के साथ 4.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, सेलविन ट्रेडर्स की सब्सिडियरी कंपनी एसडीएफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सम्मानित किया है। कंपनी को यह सम्मान इंडियन एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, जैसे- नागपुर संतरे और अल्फांसो आम का पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने के प्रयासों के लिए दिया गया। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 103.39 करोड़ रुपये हो गया है।