Credit Cards

BPCL Shares: ₹32000 करोड़ के लोन प्रपोजल पर शेयर बने रॉकेट, तेल कंपनी का ये है प्लान

BPCL Shares: भारत पेट्रोलियम के शेयर आज इंट्रा-डे में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी 32 हजार करोड़ रुपये के एक लोन प्रस्ताव के चलते दिख रही है। सरकारी तेल कंपनी इस लोन को लेकर एसबीआई समेत कई बैंकों से बातचीत कर रही है। जानिए कंपनी यह पैसे क्यों जुटा रही है जोकि इसके लिए इस साल का सबसे बड़ा लोन होगा?

अपडेटेड Aug 30, 2024 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
प्लास्टिक की खपत बढ़ रही है और ऐसे में पेट्रोकेमिकल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। ऐसे में भारत पेट्रोलियम को 32 हजार करोड़ रुपये का लोन मिलता है तो इसे अपने विस्तार में मदद मिलेगी।

BPCL Shares: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) 32 हजार करोड़ रुपये के लोन के लिए बैंकों से बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। अगर भारत पेट्रोलियम को यह लोन मिल जाता है तो उसके लिए रुपये में यह इस साल का सबसे लोन होगा। जानकारी के मुताबिक सरकारी तेल कंपनी को देश के सबसे बड़े बैंक SBI से पहले ही एक्सप्रेशंस ऑफ इंटेरेस्ट (EoI) मिल चुका है। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और खुलासे पर ग्रीन से रेड जोन में आ गए। शुरुआती तेजी के बाद भारत पेट्रोलियम के शेयर रेड जोन में फिसल गए थे लेकिन फिर यह संभला और ग्रीन जोन में आ गया। आज BSE पर यह 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 357.35 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 354.80 रुपये (Bharat Petroleum Share Price) तक आ गया था। वहीं इंट्रा-डे में ही यह एक साल के रिकॉर्ड हाई 365.30 रुपये पर पहुंचा था।

डील से Bharat Petroleum को क्या फायदा?

प्लास्टिक की खपत बढ़ रही है और ऐसे में पेट्रोकेमिकल की क्षमता भी बढ़ाई जा रही है। ऐसे में भारत पेट्रोलियम को 32 हजार करोड़ रुपये का लोन मिलता है तो इसे अपने विस्तार में मदद मिलेगी। लोन के इस पैसे का इस्तेमाल मध्य प्रदेश में कंपनी के बीना रिफाइनरी के विस्तार के लिए किया जाएगा। कंपनी बीना रिफाइनरी में एक एथलीन क्रैकर प्लांट बनाने के लिए 49 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। लोन के इस सौदे के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स एडवाइजर है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई के अलावा इसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और बैंक ऑफ इंडिया से भी 15 साल के लोन के लिए बातचीत हो रही है। इसके अलावा और भी बैंकों से बातचीत हो सकती है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

भारत पेट्रोलियम के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 165.75 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर 10 महीने में यह 120 फीसदी से अधिक उछलकर आज 30 अगस्त 2024 को 365.30 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है।

Nifty-Sensex रिकॉर्ड ऊंचाई पर, मार्केट कैप में फरवरी 2023 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट, क्या है वजह?

SpiceJet News: स्पाइसजेट के 150 एंप्लॉयीज की छुट्टी, अब क्या होगा इनका? शेयरों में आई बड़ी गिरावट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।