Credit Cards

ABB का मुनाफा बढ़ा, लेकिन शेयर गिरा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

ABB Share Price: JEFFERIES ने एबीबी पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 9050 रुपये से घटाकर 7130 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA अनुमान से 13% ज्यादा रहा और मार्जिन 3.54% बढ़ गया। बेहतर प्राइसिंग, रेवेन्यू मिक्स के चलते मार्जिन को सपोर्ट मिला है। Q4CY24 में 14% ग्रोथ देखने को मिली

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
ABB के शेयर पर NOMURA रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रिड्यूस रेटिंग देकर इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है

ABB Share Price: इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनी एबीबी इंडिया (ABB India) के शेयर कल की गिरावट के बाद आज फ्लैट कारोबार करते नजर आ रहे हैं। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफे में सालाना 56% की बढ़ोतरी के साथ ₹528.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया जो Q4FY24 में ₹338.7 करोड़ से अधिक रहा। तिमाही के दौरान रेवन्यू 22% बढ़कर ₹3,364.9 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में ₹2,757.5 करोड़ था। कंपनी कैलेंडर ईयर के हिसाब से अपने नतीजे जारी करती है। आज सुबह 10.43 बजे के करीब शेयर 0.27 प्रतिशत या 13.80 रुपये गिर कर 5128 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। शेयर पर नोमुरा और जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।

BROKERAGES ON ABB

NOMURA ON ABB

नोमुरा ने एबीबी पर रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज ने रेटिंग को घटाकर रिड्यूस रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 4,970 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि छोटी अवधि में ऑर्डरिंग में नरमी संभव है। 4QCY24 में ऑर्डर इन्फ्लो अनुमान से 24% कम देखन को मिला। इन्होंने CY25/CY26 के लिए EPS अनुमान 7/15% घटाया है


Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

JEFFERIES ON ABB

जेफरीज ने एबीबी पर टारगेट घटा दिया है। हालांकि उन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 9050 रुपये से घटाकर 7130 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA अनुमान से 13% ज्यादा रहा और मार्जिन 3.54% बढ़ गया। बेहतर प्राइसिंग, रेवेन्यू मिक्स के चलते मार्जिन को सपोर्ट मिला है। CY24 में ऑर्डर फ्लो ग्रोथ सिर्फ 6% रही। जबकि Q4CY24 में 14% ग्रोथ देखने को मिली। उन्होंने CY24-26 का आय अनुमान 25% से घटाकर 22% किया

UBS ON ABB

यूबीएस ने एबीबी पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 8450 रुपये तय किया है। इसमें प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले ऑर्डर इनफ्लो कम देखने को मिला है। कंपनी के इलेक्ट्रिफिकेशन डिविजन का प्रदर्शन अच्छा रहा। मैनेजमेंट को हाई ग्रोथ सेगमेंट के अच्छा करने की उम्मीद है। मैनेजमेंट को ऑर्डर में नरमी जल्द खत्म होने की उम्मीद है।

Nuvama On ABB

नुआमा ने एबीबी पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 8,900 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 6,650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।