ACC Share Price: अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही यानी कि तीसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 106% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस वृद्धि के साथ कंपनी का मुनाफा 1,089 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 528 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। ऑपरेशन से सीमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन रेवन्यू Q3FY25 में 6.5% बढ़कर 5,176 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q3FY24 में यह 4,859 करोड़ रुपये रहा था। इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ने रिड्यूस और इक्वल वेट रेटिंग दी है।
बाजार को बैंक के नतीजे पसंद नहीं आये। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.58 बजे ये स्टॉक 1.35 प्रतिशत या 26.90 रुपये गिरकर 1968.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
मॉर्गन स्टैनली ने एसीसी पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2510 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 8% अनुमान के मुकाबले 21% वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली। मिड-सिंगल डिजिट में इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ नजर आई। कंपनी के MSA वॉल्यूम मजबूत लग रहे हैं। हालांकि रियलाइजेशन उम्मीद से कमजोर दिखाई दी। प्रति टन ऑपरेटिंग खर्च अनुमान से 1% ज्यादा रहा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)