ACC का शेयर में नतीजों के बाद गिरावट, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या निकल जाने में समझदारी

ACC पर नोमुरा ने रिड्यूस रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ पर यूनिटरी EBITDA कमजोर नजर आया। कंपनी को ड्यूटी रिफंड से कुछ राहत मिली है। कंपनी के सीमेंट वॉल्यूम में 11% अनुमान के मुकाबले 20% की सालाना बढ़त देखने को मिली है

अपडेटेड Jan 28, 2025 पर 10:05 AM
Story continues below Advertisement
ACC पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 2510 रुपये प्रति शेयर तय किया है

ACC Share Price: अदाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही यानी कि तीसरी तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफे में 106% की बढ़ोतरी दर्ज की। इस वृद्धि के साथ कंपनी का मुनाफा 1,089 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 528 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। ऑपरेशन से सीमेंट कंपनी का स्टैंडअलोन रेवन्यू Q3FY25 में 6.5% बढ़कर 5,176 करोड़ रुपये हो गया। जबकि Q3FY24 में यह 4,859 करोड़ रुपये रहा था। इस स्टॉक पर ब्रोकरेजेज ने रिड्यूस और इक्वल वेट रेटिंग दी है।

बाजार को बैंक के नतीजे पसंद नहीं आये। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.58 बजे ये स्टॉक 1.35 प्रतिशत या 26.90 रुपये गिरकर 1968.50 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

NOMURA ON ACC

नोमुरा ने एसीसी पर रिड्यूस रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1920 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी का मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ पर यूनिटरी EBITDA कमजोर नजर आया। कंपनी को ड्यूटी रिफंड से कुछ राहत मिली है। कंपनी के सीमेंट वॉल्यूम में 11% अनुमान के मुकाबले 20% की सालाना बढ़त देखने को मिली है। कंपनी का सीमेंट वॉल्यूम सालाना आधार पर 20% बढ़कर 1.07 करोड़ टन हो गया है। तिमाही आधार पर इसका ब्लेंडेड रियलाइजेशन 1% घटा है जो कि अनुमान से 2% कम रहा।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

MORGAN STANLEY ON ACC

मॉर्गन स्टैनली ने एसीसी पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2510 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर 8% अनुमान के मुकाबले 21% वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली। मिड-सिंगल डिजिट में इंडस्ट्री वॉल्यूम ग्रोथ नजर आई। कंपनी के MSA वॉल्यूम मजबूत लग रहे हैं। हालांकि रियलाइजेशन उम्मीद से कमजोर दिखाई दी। प्रति टन ऑपरेटिंग खर्च अनुमान से 1% ज्यादा रहा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 28, 2025 10:05 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।