Get App

ADANI PORTS का शुद्ध मुनाफा 5.1% बढ़ा, जानें ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर रणनीति

ADANI PORTS पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। इसके शेयर का लक्ष्य ब्रोकरेज ने 878 रुपये से बढ़ाकर 792 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर कोर पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स EBITDA में 35% की बढ़ोतरी हुई। इसने कई अधिग्रहण करके कारोबार पर अपनी पकड़ मजबूत की है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 31, 2023 पर 10:27 AM
ADANI PORTS का शुद्ध मुनाफा 5.1% बढ़ा, जानें ब्रोकरेज फर्मों की स्टॉक पर रणनीति
Adani Ports पर नोमुरा ने खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। इसके स्टॉक का टारगेट 1025 रुपये तय किया है

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (ADANI PORTS And Special Economic Zone) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी करते हुए मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज की। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 5.1% बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,103 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 40% बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 4,140.8 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA 59% बढ़कर 3,270.7 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 2,057.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की मार्जिन 56.4% रही जबकि पिछले साल 49.7% रही थी।

BROKERAGES ON ADANI PORTS

CLSA ON ADANI PORTS

सीएलएसए ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 792 रुपये से बढ़ाकर 878 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कोर पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स EBITDA में साल दर साल 35% की बढ़ोतरी हुई। इसने कई अधिग्रहण का उपभोग करके व्यवसाय पर अपनी पकड़ मजबूत की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें