अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (ADANI PORTS And Special Economic Zone) ने वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के लिए नतीजे जारी करते हुए मुनाफे में बढ़ोत्तरी दर्ज की। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में 5.1% बढ़कर 1,158.9 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,103 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 40% बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की आय 4,140.8 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का EBITDA 59% बढ़कर 3,270.7 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 2,057.1 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की मार्जिन 56.4% रही जबकि पिछले साल 49.7% रही थी।