Get App

Adani Ports के शानदार नतीजों के बाद सिटी और नोमुरा ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस

Adani Ports के लिए कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही शानदार रही। कंपनी का मुनाफा 65% से ज्यादा बढ़ा। अडानी पोर्ट्स का सितंबर 2022 की तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 1677.48 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 02, 2022 पर 9:51 AM
Adani Ports के शानदार नतीजों के बाद सिटी और नोमुरा ने दी खरीदारी की राय, जानें टारगेट प्राइस
Adani Ports पर Citi ने निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि कंपनी की दूसरी तिमाही मजबूत नजर आई है। कंपनी ने कई फ्रंट्स पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। सिटी ने अडानी पोर्ट्स पर बाय कॉल दी है

Adani Ports today's top brokerage call: दूसरी तिमाही में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के मजबूत नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 65% से ज्यादा बढ़ा। अडानी पोर्ट्स को सितंबर 2022 की तिमाही में 1677.48 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। यह सालाना आधार पर 65 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। Adani Ports के रेवेन्यू पर नजर डालें तो इसमें भी सालाना आधार पर 32.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स को सितंबर 2022 की तिमाही में कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर ऑपरेशंस से 5210.80 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू प्राप्त हुआ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अडानी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर अडानी पोर्ट्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही शानदार रही। ब्रोकरेजेज से जानते हैं उनकी अब स्टॉक पर क्या रणनीति है।

Citi On Adani Ports : Buy Call : Target At 1,105/Share

Citi की Adani Ports पर निवेश रणनीति

Citi ने Adani Ports पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि कंपनी की दूसरी तिमाही मजबूत नजर आई है। कंपनी ने कई फ्रंट्स पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। कंपनी के लॉजिस्टिक बिजनेस में मजबूत ग्रोथ नजर आई है। सालाना आधार पर कंपनी का Rev/EBITDA 30%/59% अधिक रहा है। सिटी ने अडानी पोर्ट्स पर बाय कॉल दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 1105 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें