Credit Cards

ADANI PORTS का मुनाफा 83% बढ़ा, ब्रोकरेज हुए बुलिश, जानें किसने कितना दिया टारगेट प्राइस

ADANI PORTS पर सिटी ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 972 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि इसका कोर पोर्ट EBITDA सालाना आधार पर 22% बढ़ा और PBT अनुमान से 8% आगे रहा। अब तक FY24 गाइडेंस को मैनेजमेंट ने बनाए रखने का विकल्प चुना है। बंदरगाह क्षेत्र में मजबूत कैश फ्लो और अच्छे B/S के साथ कंपनी का प्रभुत्व लगातार बढ़ रहा है

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 10:19 AM
Story continues below Advertisement
ADANI PORTS पर बर्नस्टीन ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 888 रुपये तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ADANI PORTS SHARE PRICE: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 82.57 प्रतिशत बढ़कर 2,114.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1,158.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 23.51 प्रतिशत बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 5,058.09 करोड़ रुपये था। कंपनी के अच्छे रिजल्ट से ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। पांच में से 4 फर्मों ने इस पर खरीदारी की रेटिंग जाहिर की है।

    BROKERAGES ON ADANI PORTS

    CITI ON ADANI PORTS

    सिटी ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 972 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गुजरात में स्थित इसकी एक कैपासिटी के एक बड़े हिस्से पर चक्रवात के प्रभाव के बावजूद पहली तिमाही मजबूत रही। इसका कोर पोर्ट EBITDA सालाना आधार पर 22% बढ़ा और PBT अनुमान से 8% आगे रहा। मैनेजमेंट ने अब तक FY24 गाइडेंस को बनाए रखने का विकल्प चुना है। मजबूत कैश फ्लो और अच्छे B/S के साथ बंदरगाह क्षेत्र में कंपनी का प्रभुत्व लगातार बढ़ रहा है।


    JEFFERIES ON ADANI PORTS

    जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 890 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवन्यू अनुमान से कम रहा। खरीदे गये बंदरगाहों की दक्षता बढ़ने के साथ मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इन्होने इसके FY24-25 EBITDA अनुमान को मामूली रूप से 3-5% तक बढ़ाया है। मध्यम अवधि में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    BERNSTEIN ON ADANI PORTS

    बर्नस्टीन ने अदाणी पोर्ट्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 888 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंपनी के लिए विशेषकर वॉल्यूम और EBITDA के मोर्चे पर ये मजबूत तिमाही रही है। बैलेंसशीट को मजबूत करने पर मैनेजमेंट का गाइडेंस बरकरार रहना सुखद है। जैसे-जैसे ग्लोबल मैक्रो में सुधार हो रहा है और अदाणी समूह शॉर्ट-सेलर्स शैडो से बाहर आ रहा है। वही अदाणी पोर्ट्स एक बेशकीमती एसेट बना हुआ है।

    CLSA ON ADANI PORTS

    सीएलएसए ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 878 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का पोर्ट EBITDA 11% और लॉजिस्टिक्स EBITDA 48% सालाना बढ़ा है। बेहतर कार्गो मिक्स, टैरिफ बढ़ोतरी और भारतीय रुपये के मूल्यह्रास के कारण बंदरगाह का मार्जिन बढ़ा। सीईओ ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 24 में शुद्ध डेट/एबिटा को 2.5 गुना तक कम करने पर दृढ़ता से फोकस कर रही है।

    GOLDMAN SACHS ON ADANI PORTS

    गोल्डमैन सैक्स ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए व्यवधानों के बावजूद ये अच्छी तिमाही रही। गाइडेंस सीमा के अंदर रहा। सभी बंदरगाहों और हार्बर सर्विसेस में बेहतर प्रॉफिटैब्लिटी से संयुक्त बंदरगाह EBITDA मार्जिन अच्छी रही।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।