ADANI PORTS SHARE PRICE: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) का वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 82.57 प्रतिशत बढ़कर 2,114.72 करोड़ रुपये रहा। वहीं पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 1,158.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का रेवन्यू 23.51 प्रतिशत बढ़कर 6,247.55 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 5,058.09 करोड़ रुपये था। कंपनी के अच्छे रिजल्ट से ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर बुलिश नजरिया अपनाया है। पांच में से 4 फर्मों ने इस पर खरीदारी की रेटिंग जाहिर की है।
BROKERAGES ON ADANI PORTS
जेफरीज ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 890 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का रेवन्यू अनुमान से कम रहा। खरीदे गये बंदरगाहों की दक्षता बढ़ने के साथ मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इन्होने इसके FY24-25 EBITDA अनुमान को मामूली रूप से 3-5% तक बढ़ाया है। मध्यम अवधि में डबल डिजिट ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है।
बर्नस्टीन ने अदाणी पोर्ट्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 888 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कंपनी के लिए विशेषकर वॉल्यूम और EBITDA के मोर्चे पर ये मजबूत तिमाही रही है। बैलेंसशीट को मजबूत करने पर मैनेजमेंट का गाइडेंस बरकरार रहना सुखद है। जैसे-जैसे ग्लोबल मैक्रो में सुधार हो रहा है और अदाणी समूह शॉर्ट-सेलर्स शैडो से बाहर आ रहा है। वही अदाणी पोर्ट्स एक बेशकीमती एसेट बना हुआ है।
सीएलएसए ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 878 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का पोर्ट EBITDA 11% और लॉजिस्टिक्स EBITDA 48% सालाना बढ़ा है। बेहतर कार्गो मिक्स, टैरिफ बढ़ोतरी और भारतीय रुपये के मूल्यह्रास के कारण बंदरगाह का मार्जिन बढ़ा। सीईओ ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 24 में शुद्ध डेट/एबिटा को 2.5 गुना तक कम करने पर दृढ़ता से फोकस कर रही है।
GOLDMAN SACHS ON ADANI PORTS
गोल्डमैन सैक्स ने अदाणी पोर्ट्स पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 820 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के लिए व्यवधानों के बावजूद ये अच्छी तिमाही रही। गाइडेंस सीमा के अंदर रहा। सभी बंदरगाहों और हार्बर सर्विसेस में बेहतर प्रॉफिटैब्लिटी से संयुक्त बंदरगाह EBITDA मार्जिन अच्छी रही।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)