VOLTAS के मैनेजमेंट की अच्छी कमेंट्री के बाद ब्रोकरेज की स्टॉक पर ट्रेडिंग की सलाह, होगी तगड़ी कमाई

Voltas पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट बढ़ाकर 1310 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के Q1 के नतीजे असाधारण रूप से मजबूत रहे। कंपनी अपनी खोई हुई बाजार हिस्सेदारी में से कुछ हिस्सा हासिल किया। लेकिन मार्जिन कमजोर रहा। गाइडेंस अपरिवर्तित रहा। इसमें सीमित री-रेटिंग क्षमता दिख रही है

अपडेटेड Aug 19, 2024 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Voltas पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    VOLTAS Share Price: वोल्टाज (VOLTAS) के कॉन्फ्रेंस हॉल में कंपनी के मैनेजमेंट ने शानदार कमेंट्री दी है। इसके बाद इस स्टॉक में जोरदार एक्शन रहने की संभावना ब्रोकरेज फर्मों द्वारा व्यक्त की गई है। ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर बुलिश और बेयरिश दोनों प्रकार की राय देते हुए नजर आये हैं। यहां तक दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज ने इस स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस को बढ़ाया और घटाया है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटी ने वोल्टाज पर बिकवाली की सलाह दी है। जबकि सीएलएस ने अंडरपरफॉर्म राय दी है। वहीं यूबीएस ने इस स्टॉक पर बुलिश राय देते हुए इसका टारगेट बढ़ा दिया है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    Kotak Instl Eq On Voltas

    कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वोल्टाज पर बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 1100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने एक मजबूत तिमाही रिपोर्ट की है। तेज गर्मी के कारण कूलिंग प्रोडक्ट्स की ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक रही। सेगमेंट EBIT मार्जिन 8.6% पर रही जो कि हमारे 10% के अनुमान से कमजोर रही। मार्जिन में सीमित विस्तार और अपरिवर्तित गाइडेंस इस सेक्टर में तेज प्रतिस्पर्धात्मक तीव्रता को दर्शाता है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई


    CLSA On Voltas

    सीएलएसए ने वोल्टाज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 1310 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q1 के नतीजे असाधारण रूप से मजबूत रहे। कंपनी अपनी खोई हुई बाजार हिस्सेदारी में से कुछ हासिल करने में सक्षम रही। हालांकि मार्जिन कमजोर रहा। बिना किसी प्रोविजन वाले प्रोजेक्ट्स में, मार्जिन में उछाल आया है लेकिन गाइडेंस अपरिवर्तित रहा। इसमें सीमित री-रेटिंग क्षमता दिख रही है।

    UBS On Voltas

    यूबीएस ने वोल्टाज पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 1960 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने रूम एसी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैनेजमेंट ने हाइलाइट किया है इस लिहाज से Q2 आम तौर पर एक धीमी अवधि रहती है। त्योहारी खर्च के चलते कंपनी Q3FY25 में वोल्टबेक प्रोडक्ट्स की मांग को लेकर आशावादी बनी हुई है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )  

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।