BAJAJ AUTO का मुनाफा 12% बढ़ा, दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

BAJAJ AUTO पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 4,486 रुपये से बढ़ाकर 5,063 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q4 वॉल्यूम कम रहे लेकिन बेटर मिक्स ने EBITDA को बढ़ाने में मदद की। उन्होंने FY24 के लिए EPS अनुमान 8% बढ़ाया। जबकि FY25 के लिए EPS अनुमान12% बढ़ाया है

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 10:20 AM
Story continues below Advertisement
BAJAJ AUTO पर प्रभुदास लीलाधर ने होल्ड रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट प्राइस 4020 रुपये से बढ़ाकर 4130 रुपये निर्धारित किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) के उम्मीद से बेहतर नतीजे आये हैं। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा। आय में बढ़ोत्तरी हुई। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में नजर आई है। लगातार तीसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार नजर आया। कंपनी ने 140 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नाइजेरिया में स्थिति बिगड़ने से एक्सपोर्ट पर असर हुआ है। जनवरी-मार्च में एक्सपोर्ट में दबाव रहा है। Q2FY24 तक एक्सपोर्ट में राहत की उम्मीद है। वहीं कंपनी FY24 में पल्सर के नए वेरिएंट लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि EV के सप्लाई चेन को रीस्ट्रक्चर्ड कर रहे हैं। जबकि घरेलू 2-3 व्हीलर गाड़ियों की मांग में स्थिरता देखने को मिली। Q4 में कमोडिटी की कीमतों का मिला-जुला असर दिखाई दिया।

    BROKERAGES ON BAJAJ AUTO

    MS ON BAJAJ AUTO

    मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,486 रुपये से बढ़ाकर 5,063 रुपये तय किया है। Q4 वॉल्यूम कम रहे लेकिन बेटर मिक्स ने EBITDA को बढ़ाने में मदद की। ब्रोकरेज का कहना है कि 4% डिविडेंड यील्ड के साथ इंडस्ट्री रिकवरी, ट्रायम्फ और ईवी ऑप्शन वैल्यू के कारण इस पर ओवरवेट नजरिया है। उन्होंने FY24 के लिए EPS अनुमान 8% और FY25 के लिए 12% बढ़ाया है।


    CLSA ON BAJAJ AUTO

    सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर की रेटिंग को बाय से डाउनग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 4,659 रुपये तय किया है। एक समृद्ध प्रोडक्ट मिक्स की वजह से Q4 उम्मीद से अच्छा रहा है। बेहतर विदेशी मुद्रा वसूली की वजह से निर्यात में कमी का असर कम हुआ और मार्जिन में इजाफा हुआ। उच्च एएसपी और रेवन्यू अनुमानों पर FY24-25 के लिए मुनाफे का अनुमान 6-8% बढ़ाया है। लेकिन FY24 में दोपहिया निर्यात में मामूली वृद्धि की अपेक्षा करनी चाहिए।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Motilal Oswal ON BAJAJ AUTO

    मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि FY24 में घरेलू और एक्सपोर्ट दोनों वॉल्यूम में रिकवरी होने की उम्मीद है। लॉन्ग टर्म में कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ेगा। फिलहाल ब्रोकरेज ने स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 4400 रुपये तय किया है।

    Prabhudas Lilladher ON BAJAJ AUTO

    प्रभुदास लीलाधर ने स्टॉक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4020 रुपये से बढ़ाकर 4130 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने FY24/25 के लिए इसका EPS अनुमान 1-3 प्रतिशत बढ़ाया है।

    Nirmal Bang ON BAJAJ AUTO

    निर्मल बंग का बजाज ऑटो पर पॉजिटिव नजरिया है। हालांकि इन्होंने FY24 / FY25 के लिए EPS अनुमान को 5 प्रतिशत / 7 प्रतिशत से कम किया है। इन्होंने इस पर एक्युमुलेट रेटिंग देकर इसक लक्ष्य 4,509 रुपये तय कया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Apr 26, 2023 10:03 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।