बजाज ऑटो (BAJAJ AUTO) के उम्मीद से बेहतर नतीजे आये हैं। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा। आय में बढ़ोत्तरी हुई। घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ डबल डिजिट में नजर आई है। लगातार तीसरी तिमाही में मार्जिन में सुधार नजर आया। कंपनी ने 140 रुपए के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नाइजेरिया में स्थिति बिगड़ने से एक्सपोर्ट पर असर हुआ है। जनवरी-मार्च में एक्सपोर्ट में दबाव रहा है। Q2FY24 तक एक्सपोर्ट में राहत की उम्मीद है। वहीं कंपनी FY24 में पल्सर के नए वेरिएंट लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि EV के सप्लाई चेन को रीस्ट्रक्चर्ड कर रहे हैं। जबकि घरेलू 2-3 व्हीलर गाड़ियों की मांग में स्थिरता देखने को मिली। Q4 में कमोडिटी की कीमतों का मिला-जुला असर दिखाई दिया।