Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस के तीसरी तिमाही में नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। कंपनी के मुनाफे में 18 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। इसकी ब्याज से कमाई भी साढ़े 22 परसेंट बढ़ी। कंपनी ने FY26 के लिए मुनाफे में 22 से 23% और AUM में 25% ग्रोथ का गाइडेंस दिया। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर तिमाही में बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) Q3 FY24 में 7655 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत बढ़कर 9382 करोड़ रुपये हो गई। नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। बाजार खुलने के बाद सुबह 10.19 बजे के दौरान ये स्टॉक 2.89 प्रतिशत या 224.35 रुपये चढ़कर 7984.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON Bajaj Finance
MORGAN STANLEY ON Bajaj Finance
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि Q3 में Q2 की तरह ही कम स्ट्रेस्ड असेट बने हैं। Q4 के लिए मैनेजमेंट में लोअर क्रेडिट गाइडेंस दिया है। FY26 में 25%+ EPS ग्रोथ की संभावना बढ़ी है। इन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 9300 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
JEFFERIES ON Bajaj Finance
जेफरीज का कहना है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से 5% बेहतर रहा। कंपनी को तीसरी तिमाही में 28% के मजबूत लोन ग्रोथ से NII और फीस इनकम को सपोर्ट मिला। इसकी असेट क्वालिटी का ट्रेंड स्टेबल हो रहा है। इन्होंने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 9270 रुपये तय किया है।
नोमुरा ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 9000 रुपये तय किया है। मजबूत लोन ग्रोथ से नतीजों को सहारा मिला है। कम क्रेडिट कॉस्ट के चलते मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा।
एचएसबीसी ने बजाज फाइनेंस पर खरीदारी की राय दी है। उनका कहना है कि कंपनी का तीसरी तिमाही में सभी पैमाने पर नतीजे अच्छे रहे हैं। उम्मीद से बेहतर असेट क्वालिटी देखने को मिली है। इन्होंने इसका टारगेट बढ़ाकर 8900 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)