Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Top 20 Stocks Today- BLUE STAR पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 100.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 132.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 2,241 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,807.4 करोड़ रुपये रही। जबकि EBITDA 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.3 करोड़ रुपये रहा
SRF पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि चार्ट्स पर फ्लैग ब्रेकआउट कनफर्म हुआ। शेयर अक्टूबर 2022 के रेंज तो तोड़ने के करीब पहुंचा है
Top 20 Stocks Today-आज L&T, टाटा कंज्यूमर, BEL समेत निफ्टी की 6 कंपनियां अपने नतीजे पेश करेंगी। L&T का मुनाफा 28% बढ़ सकता है। मार्जिन फ्लैट रह सकती है। वहीं डाबर, बायोकॉन समेत वायदा की 15 कंपनियों के रिजल्ट का भी इंतजार रहेगा। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ समान सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BLUE STAR और SRF सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1) SONA BLW PRECISION (GREEN)
Ubifly टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने करार किया। eVTOLs, ड्रोन्स के लिए पावरट्रेन डेवलप करने के लिए करार किया
2) GARDEN REACH SHIPBUILDERS (GREEN)
कंपनी ने अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के साथ करार किया। अंडर वॉटर वेपन, व्हीकल्स के विकास, निर्माण के लिए करार किया
3) IOC (GREEN)
ब्रेंट का भाव $76 के नीचे फिसला लिहाजा शेयर में तेजी संभव है
4) BLUE STAR (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा 100.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 132.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 2,241 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,807.4 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 155 करोड़ रुपये से बढ़कर 209.3 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 6.9% से बढ़कर 7.5% रही
5) BLUE DART EXPRESS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 89 करोड़ रुपये से घटकर 81 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q3 में आय 1,383 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,511.7 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 213.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 239.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA मार्जिन 15.4% से बढ़कर 15.8% रही
6) ASK AUTOMOTIVE (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 49.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.9 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 761.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 915 करोड़ रुपये रही
7) SAMHI HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में आय 267.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 295.7 करोड़ रुपये रही। Q3 में 236 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले 23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ
8) CHALET HOTELS (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 70.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 373.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 457.8 करोड़ रुपये रही
9) BRIGADE ENTERPRISES (GREEN)
सालाना आधार पर Q3 में मुनाफा 73.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 236.2 करोड़ रुपये रहा। Q3 में आय 1,173.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,463.9 करोड़ रुपये रही
10) ALLIED BLENDERS (GREEN)
तीसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे लिहाजा शेयर में तेजी दिख सकती है
शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ जिससे शेयर में तेजी की उम्मीद है
3. SRF (GREEN)
चार्ट्स पर फ्लैग ब्रेकआउट कनफर्म हुआ। शेयर अक्टूबर 2022 के रेंज तो तोड़ने के करीब पहुंचा है
4. JK Cement (GREEN)
शेयर कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ
5. Ramco Cements (GREEN)
20DEMA को शेयर ने टेस्ट किया लिहाजा इसमें तेजी की उम्मीद है
6. United Breweries (GREEN)
शेयर 2083 के पार निकला तो शेयर में और तेजी की उम्मीद है
7. Jubilent Foods (GREEN)
शेयर 20DEMA के ऊपर बंद हुआ। शेयर अगला ब्रेकआउट प्वाइंट 690-700 रुपये पर हो सकता है
8. M&M (GREEN)
शेयर में लगातार तीसरे सत्र में रिवर्सल जारी है। अगला ब्रेकआउट 2940 रुपये पर होने की उम्मीद है
9. Mannapuram Finance (GREEN)
अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। 200 का लेवल इसमें दूसरा ब्रेकआउट प्वाइंट हो सकता है
10. Marico (GREEN)
कल इसमें मजबूत स्विंग देखने को मिला। 83% रोलओवर्स हो चुका है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)