Bajaj Finance Share Price: पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के पास रहे। मुनाफे और NII में 20 से 22 परसेंट का उछाल देखने को मिला। Assets under management यानी AUM भी 25 परसेंट बढ़कर 4.4 लाख करोड़ के पार निकल गया। लेकिन एसेट क्वालिटी पर दबाव दिखा। ग्रॉस NPA और नेट NPA में बढ़ोतरी नजर आई। मैनेजमेंट का कहना है कि Q1 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 10 bps बढ़त संभव है। रेट कट और कॉस्ट ऑफ फंड्स से NIMs को सपोर्ट मिला। FY26 में MSME बिजनेस में सुस्त ग्रोथ संभव है। FY26 के गाइडेंस को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कंपनी 1 और तिमाही के बाद FY26 का गाइडेंस दे सकती है। इस पर 7 ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है।
आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.16 बजे 5.33 परसेंट या 51.15 रुपये गिर कर 907.85 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE
JPMORGAN ON BAJAJ FINANCE
जेपी मॉर्गन ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि ये NBFC सेक्टर की उनकी टॉप पिक है। शेयर FY26/27 PE के 29.1x/23.6x पर ट्रेड कर रहा है। 2/3 व्हीलर लोन के चलते अर्निंग्स डाउनग्रेड संभव ह। एक-दो तिमाही तक री-रेटिंग की संभावना नहीं है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से डाउनग्रेड करके ओवरवेट कर दिया है। इसका टारगेट 970 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
यूबीएस ने बजाज फाइनेंस बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 750 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि MSME सेगमेंट पर स्ट्रेस बढ़ा है। अन्य आय के चलते मुनाफा अनुमान से ज्यादा नजर आया। FY26 के लिए 1.85–1.95% क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस कायम रखा है। इसमें 2028 के करीब उत्तराधिकारी की घोषणा संभव है
MACQUARIE ON BAJAJ FINANCE
मैक्वायरी ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि Q1 मुनाफा अनुमान के मुताबिक रहा। SME सेगमेंट में स्ट्रेस से क्रेडिट कॉस्ट बढ़ा है। ग्रोथ गाइडेंस में कटौती शेयर के भाव में शामिल नहीं है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 800 रुपये तय किया है।
GOLDMAN SACHS ON BAJAJ FINANCE
गोल्डमैन सैक्स ने एनबीएफसी स्टॉक पर कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की एसेट क्वालिटी मिक्स रही। MSME और कार लोन में दबाव नजर आया। इन्होंने इस पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 969 रुपये तय किया है।
BERNSTEIN ON BAJAJ FINANCE
बर्नस्टीन ने स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उनका कहना है कि Q1 में EPS में 20% की ग्रोथ रही। 25% AUM ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिला है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सिटी ने स्टॉक पर न्यूट्रल कॉल दी है। इसका टारगेट 983 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 1.85–1.95% पर क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस बरकरार है
सीएलएसए ने बजाज फाइनेंस पर कहा कि कंपनी की NII और PPoP अनुमान के मुताबिक रहा। ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1150 रुपये तय किया है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )