Bajaj Finance Share Price: पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के पास रहे। मुनाफे और NII में 20 से 22 परसेंट का उछाल देखने को मिला। Assets under management यानी AUM भी 25 परसेंट बढ़कर 4.4 लाख करोड़ के पार निकल गया। लेकिन एसेट क्वालिटी पर दबाव दिखा। ग्रॉस NPA और नेट NPA में बढ़ोतरी नजर आई। मैनेजमेंट का कहना है कि Q1 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 10 bps बढ़त संभव है। रेट कट और कॉस्ट ऑफ फंड्स से NIMs को सपोर्ट मिला। FY26 में MSME बिजनेस में सुस्त ग्रोथ संभव है। FY26 के गाइडेंस को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कंपनी 1 और तिमाही के बाद FY26 का गाइडेंस दे सकती है। इस पर 7 ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है।