Get App

Bajaj Finance Share Price: शेयर 5% से ज्यादा टूटा, बाजार को पंसद नहीं आये नतीजे, 7 ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस पर जेपी मॉर्गन ने कहा कि ये NBFC सेक्टर की उनकी टॉप पिक है। शेयर FY26/27 PE के 29.1x/23.6x पर ट्रेड कर रहा है। 2/3 व्हीलर लोन के चलते अर्निंग्स डाउनग्रेड संभव है। एक-दो तिमाही तक री-रेटिंग की संभावना नहीं है। ब्रोकरेज ने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 970 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 10:21 AM
Bajaj Finance Share Price: शेयर 5% से ज्यादा टूटा, बाजार को पंसद नहीं आये नतीजे, 7 ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड
Bajaj Finance Share Price: बजाज फाइनेंस पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1150 रुपये तय किया है

Bajaj Finance Share Price: पहली तिमाही में बजाज फाइनेंस के नतीजे अनुमान के पास रहे। मुनाफे और NII में 20 से 22 परसेंट का उछाल देखने को मिला। Assets under management यानी AUM भी 25 परसेंट बढ़कर 4.4 लाख करोड़ के पार निकल गया। लेकिन एसेट क्वालिटी पर दबाव दिखा। ग्रॉस NPA और नेट NPA में बढ़ोतरी नजर आई। मैनेजमेंट का कहना है कि Q1 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 10 bps बढ़त संभव है। रेट कट और कॉस्ट ऑफ फंड्स से NIMs को सपोर्ट मिला। FY26 में MSME बिजनेस में सुस्त ग्रोथ संभव है। FY26 के गाइडेंस को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कंपनी 1 और तिमाही के बाद FY26 का गाइडेंस दे सकती है। इस पर 7 ब्रोकरेज फर्मों ने अपनी राय दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.16 बजे 5.33 परसेंट या 51.15 रुपये गिर कर 907.85 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE

JPMORGAN ON BAJAJ FINANCE

सब समाचार

+ और भी पढ़ें