Get App

Bandhan Bank का मुनाफा 42% गिरा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या मुनाफावसूली

Bandhan Bank पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 में बैंक की NII अनुमान के मुताबिक रही। बैंक के PPOP & PAT अनुमान से कमजोर रहे। MFI में दिक्कतों से स्लिपेजेज बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गये। बैंक ने 1270 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 8:49 AM
Bandhan Bank का मुनाफा 42% गिरा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या मुनाफावसूली
Bandhan Bank पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Bandhan Bank Share Price: बंधन बैंक का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 426 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ब्याज से बैंक की नेट इनकम इस दौरान 12 प्रतिशत बढ़कर 2830 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। वहीं एसेट क्वालिटी में भी सुधार दिखाई दिया। ग्रॉस एनपीए 7 प्रतिशत से गिरकर 4.7 प्रतिशत और नेट एनपीए 2.2 प्रतिशत से गिरकर 1.3 प्रतिशत पर आ गया। नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 7.2 प्रतिशत से गिरकर 6.9 प्रतिशत पर आ गया। प्रोविजन्स 684 करोड़ रुपये से बढ़कर 1376 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 22 प्रतिशत उछलकर 2021 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ग्रॉस एडवांसेज 14 प्रतिशत बढ़कर 1.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है जबकि जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है।

बंधन बैंक का शेयर कल बाजार बंद होने के समय बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार के अंत में ये शेयर 2.11 प्रतिशत या 3.13 रुपये चढ़कर 151.38 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

CLSA ON Bandhan Bank

सीएलएसए ने बंधन बैंक पर राय देते हुए कहा कि Q3 में बैंक की NII अनुमान के मुताबिक रही। बैंक के PPOP & PAT अनुमान से कमजोर रहे। MFI में दिक्कतों से स्लिपेजेज बढ़कर 1600 करोड़ रुपये हो गये। बैंक ने 1270 करोड़ रुपये का टेक्निकल राइट-ऑफ लिया है। मैनेजमेंट का मानना है कि कलेक्शन एफिशियंसी में लगातार सुधार संभव है। MFI में स्लिपेजेज 1-2 तिमाहियों में कम होने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 220 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें