बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयरों में 17 मई को दूसरे सेशन में तेजी आने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की मंगलवार को बाजार समय के दौरान तिमाही आय की रिपोर्ट के बाद इसमें पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दिये। बैंक ने जनवरी-मार्च के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। इस दौरान 14,110 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा। जो वित्त वर्ष 22 के 7,272 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत अधिक देखने को मिला।
