Get App

Bank of Baroda के मुनाफे में रिकॉर्ड 168% वृद्धि, ब्रोकरेज के मुताबिक सेकंड हाफ में स्टॉक दिखा सकता है तेजी

Bank of Baroda ने चौथी तिमाही के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये दर्ज किया। मुनाफे में सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान 14,110 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा भी रिकॉर्ड स्तर पर रहा। बैंक के शेयरों में 17 मई को दूसरे सेशन में तेजी आने की संभावना है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड May 17, 2023 पर 11:11 AM
Bank of Baroda के मुनाफे में रिकॉर्ड 168% वृद्धि, ब्रोकरेज के मुताबिक सेकंड हाफ में स्टॉक दिखा सकता है तेजी
Bank of Baroda पर JP Morgan ने 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' कॉल को बरकरार रखा है

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के शेयरों में 17 मई को दूसरे सेशन में तेजी आने की संभावना है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की मंगलवार को बाजार समय के दौरान तिमाही आय की रिपोर्ट के बाद इसमें पॉजिटिव सेंटीमेंट दिखाई दिये। बैंक ने जनवरी-मार्च के लिए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही शुद्ध मुनाफा 4,775 करोड़ रुपये दर्ज किया। जिसमें सालाना आधार पर 168 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। इस दौरान 14,110 करोड़ रुपये का वार्षिक शुद्ध मुनाफा भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा। जो वित्त वर्ष 22 के 7,272 करोड़ रुपये से 94 प्रतिशत अधिक देखने को मिला।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) जनवरी-मार्च में 34 प्रतिशत बढ़कर 11,525 करोड़ रुपये हो गई। ये एक साल पहले 8,612 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में 3.03 प्रतिशत की तुलना में शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.31 प्रतिशत पर आ गई।

बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ और समीक्षाधीन तिमाही के दौरान डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत रही।

बैंक के शेयरों ने भी मजबूत नतीजों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया दर्ज की। 16 मई को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयर 1.44 प्रतिशत बढ़कर 186.50 रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें