
Stock Market : बाजार की नजर आज कैपिटल मार्केट शेयरों पर है। एक तरफ जहां BSE पर बुलिश रिपोर्ट आई है तो वहीं MCX को SEBI से झटका लगने की खबरें हैं। पहले बात करते हैं BSE की। B&K ने BSE पर बुलिश नजरिया जाहिर करते हुए स्टॉक में 3303 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। B&K का कहना है कि BSE घरेलू कैपिटल मार्केट्स सेक्टर में सबसे बढ़िया शेयर है। रिटेल और फंड्स की ज्यादा भागीदारी से कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। एक्टिव क्लाइंट्स और नौजवानों की भागीदारी बढ़ने से वॉल्यूम बढ़ेगा। को-लोकेशन और क्लियरिंग सर्विसेज से रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। स्टॉक वित्त वर्ष 2028 के अनुमानित मुनाफे के आधार पर PE 40x पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में इसका वेल्यूएशन भी अच्छा लग रहा है।
MCX को लगेगा झटका!
CNBC-आवाज़ को EXCLUSIVE खबर मिली है कि मार्केट रेगुलेटर SEBI, कमोडिटी में वीकली एक्सपायरी को मंजूरी देने के पक्ष में नहीं है। ऐसे में MCX वीकली एक्सपायरी प्रस्ताव खारिज हो सकता है। MCX वीकली एक्सपायरी पर SEBI से असहमति संभव है। SEBI को रिटेल निवेशकों की चिंता। रेग्यूलेटर को सोने, चांदी के F&O पर रिटेल निवेशकों की चिंता है। उसका मानना है कि इससे रिटेल निवेशकों को घाटा हो सकता है। SEBI ने कमोडिटी ब्रोकर्स और एक्सचेंज से ले 4 साल का ट्रेडिंग डाटा मांगा है।
कैसी रही इन स्टॉक्स की चाल
BSE की बात करे तो फिलहाल ये शेयर 11.20 रुपए यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 2762 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 2798 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 112,193 करोड़ रुपए और ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,540,644 शेयर है। पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 5.82 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 10.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस साल अब तक ये शेयर 55.46 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसमें 80.97 फीसदी और तीन साल में 1,345.28 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
MCX पर नजर डालें तो फिलहाल ये शेयर 26 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 10103 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका इंट्राडे लो 9,982 रुपए है। 1 हफ्ते में ये शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है। वहीं, 1 साल में इसने 60 फीसदी और तीन साल में 547 फीसदी रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।