BANK OF BARODA का मुनाफा बढ़ा, क्या स्टॉक भी बढ़ेगा, जानें एनालिस्ट की राय

Bank Of Baroda पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 290 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 में एसेट क्वालिटी स्थिर रही। RoA डिलीवरी अच्छी नजर आई। रिस्क रिवार्ड अनुकूल दिखाई दिया। FY25-27 में 1.1% का RoA दिखा। इसके आगे 15-16% का RoE मिलने की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 28, 2024 पर 10:10 AM
Story continues below Advertisement
Bank Of Baroda पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 310 रुपये तय किया है

BANK OF BARODA share price: बैंक ऑफ बड़ौदा का सालाना आधार पर Q2 में मुनाफा 4,252.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,237.9 करोड़ रुपये रहा। Q2 में NII 10,830.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,622.1 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q2 में ग्रॉस NPA 2.88% से घटकर 2.50% रहा। Q2 में नेट NPA 0.69% से घटकर 0.60% रहा। Q2 में मुनाफा और आय ग्रोथ मजबूत रही। Q2 में SMA बुक 0.47% रही। मार्केट की स्थिति देखते हुए डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी रही। Q2 में घरेलू लोन ग्रोथ 12.5% रही। Q2 में स्लिपेजेज रेश्यो 1.07%, क्रेडिट कॉस्ट 0.65% रहा। स्लिपेजेज रेश्यो, क्रेडिट कॉस्ट गाइडेंस रेंज के मुताबिक नजर आया। नतीजों के बाद बैंकिंग स्टॉक पर तीन ब्रोकरेज फर्मों ने दांव लगाया है। जानते हैं उनके टारगेट प्राइस-

BROKERAGES ON BANK OF BARODA

HSBC On Bank Of Baroda

एचएसबीसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर होल्ड करने की राय दी है। इसका लक्ष्य 270 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 हाई नॉन कोर आय में एनआईएम, शुल्क आय और प्रोविजंस के कारण दबाव देखने को मिला। Q2 में एसेट क्वालिटी स्थिर रही। क्रेडिट लागत नॉर्मलाइजेशन से आरओए पर संभावित प्रभाव पड़ेगा। ईपीएस ग्रोथ आउटलुक सुस्त रहा।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Nomura On Bank Of Baroda

नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 290 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में स्वस्थ RoA डिलीवरी नजर आई। एसेट क्वालिटी स्थिर रही। रिस्क रिवार्ड अनुकूल नजर आया। FY25-27 में 1.1% का RoA दिखा। इसके आगे 15-16% का RoE मिलने की उम्मीद है।

Jefferies On Bank Of Baroda

जेफरीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की राय दी। इसका लक्ष्य 310 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 मुनाफा अनुमान से अधिक रहा। बैंक के लोन ग्रोथ में सुधार हुआ लेकिन एनआईएम में गिरावट से एनआईआई ग्रोथ कम रही। फीस में 18% की गिरावट से हम निराश हैं। इसकी क्रेडिट क्वालिटी अच्छी बनी हुई है और चिंताएं कम हो सकती हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।