Bharti Airtel Share Price: चौथी तिमाही में भारती एयरटेल के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। कंपनी के मुनाफे में 25 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2 परसेंट रही। लेकिन EBITDA पर 6 परसेंट का दबाव दिखाई दिया। कंपनी का एवरेट रेवन्यू पर यूजर (ARPU) 17 परसेंट उछलकर 245 रुपए पर पहुंच गया। उधर Bharti Hexacom का प्रॉफिट 80 परसेंट बढ़ गया। उनकी मार्जिन ग्रोथ फ्लैट रही। Q4 में ARPU 209 रुपये से बढ़कर 245 रुपये रहा। मोबाइल डेटा कंजप्शन में 21.2% की ग्रोथ नजर आई। कंपनी का प्रति कस्टमर कंजम्प्शन 25.1 GB/महीना देखने को मिला। जानते हैं नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने कमाई के लिए क्या रणनीति बनाई है-