Credit Cards

BHEL और INFO EDGE पर बड़े ब्रोकरेजेज से जानें कमाई के लिए कैसे लगाएं दांव

BHEL पर मॉर्गन स्टैनली ने Underweight रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 34 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि तिमाही आधार पर ब्याज लागत 13 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा तीसरी तिमाही में कंपनी की Industrial Revenues सालाना आधार पर 21% घटा है

अपडेटेड Feb 13, 2023 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Info Edge पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का टारगेट प्राइस 5,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL) का तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 करोड़ रुपये से 56.5% बढ़कर 42.3 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी का Revenue 5,134 करोड़ रुपये से 2.5% बढ़कर 5,264 करोड़ रुपये रहा है। ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके बावजूद इस पर न्यूट्रल और अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं दूसरी तरफ इंफो एज (INFO EDGE) को तीसरी तिमाही में 116.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। हालांकि इस दौरान कंपनी का रेवन्यू 39.9% बढ़कर 589.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी कगी मार्जिन 21 तिमाहियों में सबसे ज्यादा रही। IT सेक्टर में नई नौकरियों की कमी देखने को मिली। नॉन-IT सेक्टर में नई नौकरियों की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी का विज्ञापन पर खर्च 13.5% कम हुआ है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल और अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है।

    BROKERAGES ON BHEL

    Nomura On BHEL

    नोमुरा ने भेल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य मूल्य 79 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के ऑर्डर कमजोर रह सकते हैं। कंपनी की ग्रॉस मार्जिन ऐतिहासिक लेवल्स कम रही है।


    MS On BHEL

    मॉर्गन स्टैनली ने भेल पर Underweight रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 34 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान से कमजोर रहा है। तिमाही आधार पर ब्याज लागत 13 प्रतिशत बढ़ी है। कंपनी की Industrial Revenues सालाना आधार पर 21% गिरा। Margin में सालाना आधार पर 350 bps की कमी आई।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    BROKERAGES ON INFO EDGE

    NOMURA ON INFO EDGE

    नोमुरा ने इंफो एज पर न्यूट्रल कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 4,940 रुपये प्रति शेयर तय किया है। नॉन आईटी सेक्टर में भर्ती ठीक-ठाक रही है। रियल एस्टेट में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली है।

    CLSA ON INFO EDGE

    सीएलएसए ने इंफो एज पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 4,000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। रिक्रूटमेंट बिलिंग में मॉडरेशन दिखा जबकि रियल एस्टेट/मैट्रिमोनी में ज्यादा प्रतिस्पर्धा नजर आई है

    JPMorgan On Info Edge

    जेपी मॉर्गन ने इंफो एज पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 5,300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि आईटी सेगमेंट में सुस्ती देखने को मिली। कंपनी का 99acres, Jeevansathi में घाटा कम हुआ है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।