सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई
ABB INDIA पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंपनी की आय 16% बढ़ी। तीसरी तिमाही में आय 2,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,427 करोड़ रुपये रही। वहीं तीसरी तिमाही में मुनाफा 188 करोड़ रुपये से 62% बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 186 करोड़ रुपये से 97% बढ़कर 364 करोड़ रुपये रहा
FUSION MICRO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। तीसरी तिमाही में आय 281 करोड़ रुपये से 63% बढ़कर 459 करोड़ रुपये रही
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ABB INDIA, COAL INDIA, OIL INDIA और NEOGEN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं। जानते हैं आज कप्तानों ने किन स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है-
आशीष वर्मा की टीम
1. ABB INDIA (GREEN)
Q3 में आय 16% बढ़ी। आय 2,102 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,427 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 62% बढ़ा, मुनाफा 188 करोड़ रुपये से बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 97% बढ़ा, EBITDA 186 करोड़ रुपये से बढ़कर 364 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मार्जिन 9% से बढ़कर 15% रही
2. OIL INDIA (GREEN)
Q3 में आय 16% बढ़ी. आय 4,643 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,276 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 2% बढ़ा, मुनाफा 1721 करोड़ रुपये से बढ़कर 1746 करोड़ रुपये रहा। Q3 में बोर्ड ने 10 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
3. APOLLO MICRO SYSTEMS (GREEN)
Q3 में आय 28% बढ़ी, आय 65 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 95% बढ़ा, मुनाफा 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये रहा
4. LEMON TREE HOTELS (GREEN)
Q3 में आय 63% बढ़ी, आय 144 करोड़ रुपये से बढ़कर 234 करोड़ रुपये रही। Q3 में 2 करोड़ रुपये घाटे की जगह 40 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। Q3 में EBITDA 100% बढ़ा, EBITDA 63 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये रहा
5. AVANTI FEEDS (GREEN)
Q3 में आय 3% बढ़ी, आय 1069 करोड़ रुपये से बढ़कर 1103 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा, मुनाफा 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 62 करोड़ रुपये रहा
6. ASTRAZENECA PHARMA (GREEN)
Q3 में आय 25% बढ़ी, आय 201 करोड़ रुपये से बढ़कर 250 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 157% बढ़ा, मुनाफा 11 करोड़ रुपये से बढ़कर 29 करोड़ रुपये रहा
7. BALKRISHNA INDUSTRIES (RED)
Q3 में मुनाफा 70% घटा, मुनाफा 339 करोड़ रुपये से घटकर 100 करोड़ रुपये रहा। Q3 में EBITDA 17% घटा, EBITDA 507 करोड़ रुपये से घटकर 423 करोड़ रुपये रहा
8. RUPA & COMPANY (RED)
Q3 में आय 46% घटी, आय 432 करोड़ रुपये से घटकर 234 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 91% घटा, मुनाफा 58 करोड़ रुपये घटकर 6 करोड़ रुपये रहा
9. INDIGO PAINTS (GREEN)
Q3 में आय 6% बढ़कर 281 करोड़ रुपये, मुनाफा 8% बढ़कर 26 करोड़ रुपये रही
10. BEML (GREEN)
कंपनी को HVF Avadi से 378 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। 118 TWMP (ट्रैक विड्थ माइन प्लस) की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
इंटरनेशनल मार्केट में कोयला गिरा, $218/टन तक दाम पहुंचे। 1 महीने में 43% तक कोयले के दाम लुढ़के।
2-TITAGARH WAGEN (GREEN)
Q3 में आय 102% बढ़ी, आय 379 करोड़ रुपये से बढ़कर 766 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 120% बढ़ा, मुनाफा 15 करोड़ रुपये से बढ़कर 33 करोड़ रुपये रहा
3-NEOGEN (GREEN)
Q3 में आय 41% बढ़ी, आय 132 करोड़ रुपये से बढ़कर 186 करोड़ रुपये रहा। Q3 में मुनाफा 41% बढ़ा, मुनाफा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा
4-FUSION MICRO (GREEN)
Q3 में आय 63% बढ़ी, आय 281 करोड़ रुपये से बढ़कर 459 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 1 करोड़ रुपये से बढ़कर 102 करोड़ रुपये रहा
5-GALAXY SURFACTANTS (GREEN)
Q3 में आय 16% बढ़ी, आय 989 करोड़ रुपये से बढ़कर 1080 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 136% बढ़ा, मुनाफा 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 106 करोड़ रुपये रहा
6-TEXMACO RAIL (GREEN)
Q3 में आय 33% बढ़ी, आय 470 करोड़ रुपये से बढ़कर 624 करोड़ रुपये रही। Q3 में मुनाफा 122% बढ़ा, मुनाफा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये रहा
7-AXISCADE (GREEN)
Q3 में आय 27% बढ़ी, आय 170 करोड़ रुपये से बढ़कर 216 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA 61% बढ़ा, EBITDA 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये रहा
8-TARSONS (RED)
Q3 में मुनाफा 25% गिरकर 16 करोड़ रुपये रहा, आय 13% गिरकर 61 करोड़ रुपये रही
9- ALCHEM LABS (GREEN)
ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक पर बुलिश राय दी है
10- M&M (GREEN)
ब्रोकरेज ने कंपनी के स्टॉक पर बुलिश राय दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )