Budget को ब्रोकरेजेज का थम्स अप, ब्रोकरेज हाउसेज से जानें अब किन सेक्टर्स में बनेगा पैसा

BUDGET पर सीएलएसए ने राय देते हुए कहा कि बजट के बाद कंजम्पशन पर फोकस बढ़ेगा। बड़े विनिवेश आंकड़े से PSUs शेयरों पर दबाव बढ़ेगा। PSU शेयर अंडर परफॉर्म कर सकते हैं। लेकिन स्टेपल्स से जुड़े शेयरों पर ओवरवेट नजरिया है। हालांकि इंडस्ट्रियल पर हमारा अंडरवेट नजरिया बरकरार है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
BUDGET पर जेपी मॉर्गन ने कहा कि बजट का पुरानी धारणाओं पर जोर ज्यादा है। टैक्स कट से राहत मिली है। लेकिन एक्सपेंडिचर पर दबाव बना हुआ है

Budget 2025- बजट 2025 में वित्त मंत्री ने PM मोदी का वादा पूरा किया। बजट में मिडिल क्लास को लक्ष्मी की सौगात मिली। अब 12 लाख सालाना इनकम टैक्स फ्री हो गई है। 24 लाख तक कमाई वालों के लिए 25% वाला नया टैक्स स्लैब लाया गया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट को ब्रोकरेज का  थम्स अप मिला है। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कंजम्पशन और बॉन्ड मार्केट के लिए इस बजट को अच्छा बताया है। जेपी मॉर्गन, CLSA का कहना है कि टैक्स तोहफे से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा बजट में ग्रोथ और Fiscal  Prudence में अच्छा बैलेंस किया गया है।

CLSA ON Budget

सीएलएसए ने बजट पर राय देते हुए कहा कि बजट के बाद कंजम्पशन पर फोकस बढ़ेगा। बड़े विनिवेश आंकड़े से PSUs शेयरों पर दबाव बढ़ेगा। PSU शेयर अंडर परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि इंडस्ट्रियल पर हमारा अंडरवेट नजरिया बरकरार है। लेकिन स्टेपल्स से जुड़े शेयरों पर ओवरवेट नजरिया है

JP MORGAN ON Budget


जेपी मॉर्गन ने बजट पर कहा कि बजट का पुरानी धारणाओं पर जोर ज्यादा है। टैक्स कट से राहत मिली है। लेकिन एक्सपेंडिचर पर दबाव बना हुआ है। टैक्स कटौती से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। टैक्स कटौती का GDP में 0.3% योगदान रह सकता है।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

KOTAK INSTI. ON Budget

कोटक इंस्टीट्यूशन ने कहा कि बजट बॉन्ड मार्केट और कंजम्पशन के लिए अच्छा है। सरकार का फिस्कल पर जोर दिखाई दिया है। एक्सपेंडिचर कंट्रोल में है। ब्याज दरें में नरमी जारी रहने की उम्मीद है। LPG की अंडर रिकवरी OMCs शायद नहीं कर पाएंगी

INCRED ON Budget

इनक्रेड ने बजट के बाद सतर्क नजरिए के साथ लार्जकैप शेयर पर अपनी पसंद जाहिर की है। उनका कहना है कि उन्हें ब्रिटानिया, हीरो मोटो, मारुति के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। साल के अंत तक निफ्टी का लक्ष्य 23,260 पर बरकरार रह सकता है।

BOFA ON Budget

बजट पर BOFA ने कहा कि बजट में ग्रोथ और फिस्कल प्रूडेंस के बीच बैलेंस दिख सकता है। सरकार की सोच है कि ग्रोथ के रास्ते में फिस्कल पॉलिसी ना आए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Feb 03, 2025 9:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।