Budget 2025- बजट 2025 में वित्त मंत्री ने PM मोदी का वादा पूरा किया। बजट में मिडिल क्लास को लक्ष्मी की सौगात मिली। अब 12 लाख सालाना इनकम टैक्स फ्री हो गई है। 24 लाख तक कमाई वालों के लिए 25% वाला नया टैक्स स्लैब लाया गया है। मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट को ब्रोकरेज का थम्स अप मिला है। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने कंजम्पशन और बॉन्ड मार्केट के लिए इस बजट को अच्छा बताया है। जेपी मॉर्गन, CLSA का कहना है कि टैक्स तोहफे से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा बजट में ग्रोथ और Fiscal Prudence में अच्छा बैलेंस किया गया है।
सीएलएसए ने बजट पर राय देते हुए कहा कि बजट के बाद कंजम्पशन पर फोकस बढ़ेगा। बड़े विनिवेश आंकड़े से PSUs शेयरों पर दबाव बढ़ेगा। PSU शेयर अंडर परफॉर्म कर सकते हैं। हालांकि इंडस्ट्रियल पर हमारा अंडरवेट नजरिया बरकरार है। लेकिन स्टेपल्स से जुड़े शेयरों पर ओवरवेट नजरिया है
जेपी मॉर्गन ने बजट पर कहा कि बजट का पुरानी धारणाओं पर जोर ज्यादा है। टैक्स कट से राहत मिली है। लेकिन एक्सपेंडिचर पर दबाव बना हुआ है। टैक्स कटौती से अर्बन कंजम्पशन को बूस्ट मिलेगा। टैक्स कटौती का GDP में 0.3% योगदान रह सकता है।
कोटक इंस्टीट्यूशन ने कहा कि बजट बॉन्ड मार्केट और कंजम्पशन के लिए अच्छा है। सरकार का फिस्कल पर जोर दिखाई दिया है। एक्सपेंडिचर कंट्रोल में है। ब्याज दरें में नरमी जारी रहने की उम्मीद है। LPG की अंडर रिकवरी OMCs शायद नहीं कर पाएंगी
इनक्रेड ने बजट के बाद सतर्क नजरिए के साथ लार्जकैप शेयर पर अपनी पसंद जाहिर की है। उनका कहना है कि उन्हें ब्रिटानिया, हीरो मोटो, मारुति के स्टॉक पसंद आ रहे हैं। साल के अंत तक निफ्टी का लक्ष्य 23,260 पर बरकरार रह सकता है।
बजट पर BOFA ने कहा कि बजट में ग्रोथ और फिस्कल प्रूडेंस के बीच बैलेंस दिख सकता है। सरकार की सोच है कि ग्रोथ के रास्ते में फिस्कल पॉलिसी ना आए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)