Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HERO MOTO पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शनिवार को खरीदारी देखने को मिली। शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है। इसके साथ ही ASIAN PAINTS पर GREEN सिग्नल देते हुए कहा कि शेयर 1 अक्टूबर 2024 के बाद 50DEMA के पार निकला है

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 9:09 AM
Story continues below Advertisement
HUL पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

Top 20 Stocks Today- जनवरी में हीरो मोटो की कुल बिक्री 2 परसेंट बढ़ी। लेकिन घरेलू सेल्स में 2 परसेंट की कमी देखने को मिली। वही आयशर की Royal Enfield सेल्स में करीब 20 परसेंट का तगड़ा उछाल देखने को मिला। इसकी वजह से आज इनके साथ ही ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HUL और ASIAN PAINTS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) HUL (GREEN)

वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा


2) NESTLE INDIA (GREEN)

वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

3) COLGATE (GREEN)

वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

4) UNITED BREWERIES (GREEN)

वित्त मंत्री ने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी। नए स्लैब में 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा

5) HDFC AMC (GREEN)

इस स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

6) BHARAT DYNAMICS (GREEN)

बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.8 लाख करोड़ मिले। PM मोदी का 'आत्मनिर्भर' सशस्त्र बलों के विजन पर जोर है

7) HINDALCO (RED)

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शेयर में दबाव नजर आ सकता है

8) TATA STEEL (RED)

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शेयर में दबाव नजर आ सकता है

9) TATA MOTORS (RED)

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शेयर में दबाव नजर आ सकता है

10) ONGC (RED)

वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शेयर में दबाव नजर आ सकता है

Trade Setup for February 3: क्या बजट से बाजार में आएगी रिकवरी? Nifty के लिए अब ये लेवल होंगे अहम

वीरेंद्र कुमार की टीम

1) ASIAN PAINTS (GREEN)

शेयर 1 अक्टूबर 2024 के बाद 50DEMA के पार निकला

2) HERO MOTO (GREEN)

टू-व्हीलर्स सेगमेंट में शनिवार को खरीदारी देखने को मिली। शेयर 50DEMA के ऊपर बंद हुआ शेयर लिहाजा इसमें तेजी संभव है

3) INDIAN HOTEL (GREEN)

बजट में कंजप्शन को बढ़ावा मिलने से शेयर में तेजी दिख सकती है। शेयर शनिवार को सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

4) INDIGO (GREEN)

ब्रेंट का भाव $77 के नीचे बरकरार है। अगला ब्रेकआउट 4500 रुपये पर होने की उम्मीद है

5) KEI INDUSTRIES (RED)

शेयर शनिवार को 200DEMA के नीचे फिसला। शेयर 3880 रुपये के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

6) TORRENT POWER (RED)

इसमें 1380 रुपये का स्तर टूटा तो शेयर 1307 रुपये तक गिर सकता है

7) UNITED SPIRITS (GREEN)

शनिवार को सभी लिकर शेयरों में तेजी दिखी। शेयर 1510 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है

8) ZOMATO (GREEN)

रिवर्सल पर शेयर 200/20DEMA तक पहुंचा है। शेयर 230 पर टिका तो इसका भाव 250-255 तक पहुंच सकता है

9) BSE (GREEN)

शेयर ने 50DEMA पर मजबूत बेस बनाया

10) Ambuja Cements (RED)

शेयर अगर 495 रुपये के नीच फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Feb 03, 2025 9:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।