ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) के मुताबिक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के लिए चुनौतियां कायम हैं। हालांकि, एसेट क्वॉलिटी से जुड़ा जोखिम मोटे तौर पर कम हुआ है, लिहाजा ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी की रेटिंग को 'होल्ड' से अपग्रेड कर 'बाय' कर दिया है।
