Coforge Share Price : चौथी तिमाही में कोफोर्ज के नतीजे फीके रहे। कंपनी के Rupee Revenue में 4.7% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मुनाफा 21% बढ़ा है। लेकिन दोनों आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे हैं। हालांकि मार्जिन उम्मीद से बेहतर 13.2% बढ़ी है। नतीजों के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बावजूद कंपनी के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज बाजार खुलते ही कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल देखने को मिला। इसमें सुबह के ट्रेडिंग के दौरान 4 परसेंट के करीब तेजी देखने को मिली। कंपनी की CC आय ग्रोथ 3.4% रही। कंपनी Sabre डील के चलते रिकॉर्ड 2.1 अरब डॉलर की डील की है। अगले 12 महीने की ऑर्डरबुक 1.5 अरब डॉलर रही जिसमें सालाना आधार पर 47.7% की बढ़त रही।
सुबह 9.34 बजे के करीब कोफोर्ज का स्टॉक 3.86 प्रतिशत या 289 रुपये उछलकर 7785.50 रुपये के करीब कारोबार करता नजर आया।
जेफरीज ने कोफोज पर खरीदारी की रेटिंग बनाये रखी है। इसका टारगेट भी बढ़ा दिया। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 7860 रुपये से 9000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। तिमाही आधार पर CC रेवेन्यू ग्रोथ 3.4% देखने को मिली जो कि एक पॉजिटिव सरप्राइज है। आगे इसमें मजबूत ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने FY26-27 के लिए इसका अनुमान कायम रखा है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें 23% सालाना EPS ग्रोथ संभव है। एग्जीक्यूशन, मजबूत ग्रोथ आउटलुक से वैल्युएशन को सपोर्ट मिलना संभव है।
कोफोर्ज का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 307.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले मुनाफा 229.2 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए मुनाफा लगभग 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 261.2 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 223.7 करोड़ रुपये था। कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 3409.90 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2318.4 करोड़ रुपये रहा था।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)