M&M Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शानदार नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज हुए बुलिश, बढ़ाया टारगेट प्राइस

M&M Share Price: KOTAK INTERNATIONAL EQ ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर कहा है कि कंपनी का FY26 के लिए सभी सेगमेंट का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है। बिक्री, ग्रॉस मार्जिन बढ़ने से चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला। ट्रैक्टर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3500 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड May 06, 2025 पर 8:53 AM
Story continues below Advertisement
M&M Share Price: जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 4075 रुपये से घटाकर 4000 रुपये तय किया है

M&M Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी M&M ने शानदार नतीजे पेश किये। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय और मुनाफा दोनों 20 परसेंट तक बढ़ गये। इसके साथ ही चौथी तिमाही में कंपनी की मार्जिन में भी 150 bps का सुधार दिखा। अच्छे वॉल्यूम और रियलाइजेशन से आय को बूस्ट मिला। कंपनी के ट्रैक्टर कारोबार के अच्छे प्रदर्शन से मार्जिन को सहारा मिला। इसकी वजह से कल के ट्रेड में शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा। कंपनी ने निवेशकों के लिए 25.30 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। Q4 में 41.2% का रिकॉर्ड ट्रैक्टर मार्केट शेयर देखने को मिला। Q4 में ट्रैक्टर मार्केट शेयर सालाना आधार पर 1.8% बढ़कर 41.2% रहा। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश नजर आ रहे हैं।

BROKERAGES ON M&M

KOTAK INTERNATIONAL EQ ON M&M

कोटक इंटरनेशनल EQ ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर नतीजों के अपनी रिपोर्ट जारी की है। कोटक का कहना है कि कंपनी का FY26 के लिए सभी सेगमेंट का आउटलुक मजबूत नजर आ रहा है। बिक्री, ग्रॉस मार्जिन बढ़ने से चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से बेहतर देखने को मिला। कंपनी की इंडस्ट्री ग्रोथ को आउटपरफॉर्म करने का अनुमान लगाया है। ट्रैक्टर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ जारी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक पर बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरू किया है। उन्होंने इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 3500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

JEFFERIES ON M&M

जेफरीज ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि इसका टारगेट घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 4075 रुपये से घटाकर 4000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि लगातार 12वें तिमाही में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ कायम दिख रही है। FY25-28 में वॉल्यूम 12% और कोर EPS ग्रोथ 18% संभव है। मजबूत ग्रोथ आउटलुक, फ्रेंचाइजी में सुधार से री-रेटिंग संभव है। ब्रोकरेज के लिए M&M उनके पसंदीदा शेयरों की लिस्ट में बरकरार बना हुआ है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।