M&M Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी M&M ने शानदार नतीजे पेश किये। चौथी तिमाही में कंपनी की कंसोलिडेटेड आय और मुनाफा दोनों 20 परसेंट तक बढ़ गये। इसके साथ ही चौथी तिमाही में कंपनी की मार्जिन में भी 150 bps का सुधार दिखा। अच्छे वॉल्यूम और रियलाइजेशन से आय को बूस्ट मिला। कंपनी के ट्रैक्टर कारोबार के अच्छे प्रदर्शन से मार्जिन को सहारा मिला। इसकी वजह से कल के ट्रेड में शेयर 2% से ज्यादा चढ़ा। कंपनी ने निवेशकों के लिए 25.30 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। Q4 में 41.2% का रिकॉर्ड ट्रैक्टर मार्केट शेयर देखने को मिला। Q4 में ट्रैक्टर मार्केट शेयर सालाना आधार पर 1.8% बढ़कर 41.2% रहा। कंपनी के नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश नजर आ रहे हैं।
