DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक डीएलएफ (DLF) का मुनाफा चौथी तिमाही में 36% उछल गया। इसी दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 46% का उछाल देखने को मिला। हालांकि चौथी तिमाही में मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। FY25 में 44% ग्रोथ के साथ न्यू सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। FY25 में रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही। FY25 में न्यू सेल्स बुकिंग ग्रोथ 44% रही। Q4 में न्यू सेल्स बुकिंग 2,035 करोड़ रुपये रही। कंपनी के नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है जबकि नोमुरा ने शेयर पर न्यूट्रल राय दी है।
बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.20 बजे कंपनी का स्टॉक 1.98 परसेंट या 14.20 रुपये गिर कर 752 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
नोमुरा ने डीएलएफ पर राय देते हुए कहा कि अनुमान से बेहतर रेवेन्यू से Q4 नतीजे मजबूत देखने को मिले। इंडिपेंडेंट फ्लोर से रेवेन्यू अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी के पास नेट कैश पोजिशन 6,800 करोड़ रुपये रहै। नतीजों के बाद कंपनी ने छोटी अवधि, FY26 के लॉन्च गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल राय दी है। इसका लक्ष्य 700 रुपये तय किया है।
मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट 910 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में प्री-सेल्स अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी द्वारा घोषित किया गया 6 रुपये/शेयर डिविडेंड अनुमान के मुताबिक रहा। 18.5x का इम्प्लायड P/ E अन्य कंपनियों से सस्ता देखने को मिला।
जेफरीज ने रियल एस्टेट स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 में मजबूती कायम नजर आई। लग्जरी Dahlias प्रोजेक्ट से नतीजों को सपोर्ट मिला। कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-सेल्स देखने को मिला।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )