Get App

इन 4 बिजनेस पर लगाएं दांव, अगले 12 महीने में होगी जोरदार कमाई: SBI Securities

मल्टीप्लेक्स, ट्रैवेल, फैशन, क्यूएसआर एंड फाइन डाइन और कमर्शियल रेंटल के कारोबार में SBI Securities बुलिश हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 22, 2022 पर 12:12 PM
इन 4 बिजनेस पर लगाएं दांव, अगले 12 महीने में होगी जोरदार कमाई: SBI Securities
SBI Securities के मुताबिक इन 4 थीम्स में अगले 12 महीनों में बनेगा बढ़िया पैसा

पूरी दुनिया को ठप कर देने वाली महामारी अब धीरे-धीरे दूर होती दिख रही है। तीसरी लहर जिसने 2021 के अंत के दौरान भारत में गति प्राप्त की थी, जनवरी के अंत और फरवरी 2022 की शुरुआत तक चरम पर पहुंच गई। केंद्र सरकार अब राज्यों से सभी महामारी प्रतिबंधों को हटाने का भी आग्रह कर रही है जिससे सभी क्षेत्र पूरी क्षमता से चल सकें और पूर्ण गति से और भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान कर सकें।

जब हम वापस सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहे हैं, ऐसे में SBI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ने स्मार्ट तरीके से वापसी की है और कुछ हाई फ्रिक्वेंसी इंडीकेटर्स इसकी पुष्टि करते हैं।

हाई फ्रिक्वेंसी इंकोनॉमिक इंडीकेटर्स से सकारात्मक संकेतों को देखते हुए, ब्रोकरेज विशेष रूप से कुछ क्षेत्रों में बुलिश हैं और इन सेक्टर से कुछ शेयरों की पहचान की है जो 12 महीने की अवधि में बढ़ियां रिटर्न दे सकते हैं।

Multiplex business

सब समाचार

+ और भी पढ़ें