HCL Tech Share Price: स्टॉक करीब 3% टूटा, बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, फिर भी दो ब्रोकरेजेज की बुलिश राय

HCL Tech Share Price: जेफरीज ने एचसीएल टेक पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q1 रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम देखने को मिला। Q1 मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली। FY26 ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3–5% किया

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
HCL Tech Share Price: नुआमा ने एचसीएल टेक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1630 रुपये तय किया है

HCL Tech Share Price: पहली तिमाही में HCL टेक के नतीजे कमजोर रहे लेकिन अनुमान के करीब दिखाई दिये। कंपनी का मुनाफा करीब 11 परसेंट घट गया। इसके डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। लेकिन FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस की निचली रेंज 2% से बढ़ाकर 3% की है। कंपनी ने 12 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में डिमांड स्थिति में कोई कमी नहीं आई है। Q2 में 2 बड़ी डील मिलने की उम्मीद है। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर मिली जुली राय दी है। पांच में से दो ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाये हुए हैं।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.22 बजे 2.94 परसेंट या 47.55 रुपये गिर कर 1572.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HCL TECH


JEFFERIES ON HCL TECH

जेफरीज ने एचसीएल टेक पर राय देते हुए कहा कि कंपनी का Q1 रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम देखने को मिला। Q1 मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली। FY26 ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3–5% किया। TOP IT फर्म में सबसे ज्यादा मार्जिन गाइडेंस 100 bps घटाकर 17–18% किया। इसका EPS अनुमान 0–2% घटाया है। ब्रोकरेज ने इसकी रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है।

NOMURA ON HCL TECH

नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1810 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि FY26 ग्रोथ गाइडेंस 2–5% से बढ़ाकर 3–5% किया है। FY26 के लिए मार्जिन गाइडेंस कट से सरप्राइज हुआ है। FY27 से मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

CLSA ON HCL TECH

सीएलएसए ने एचसीएल टेक पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मार्जिन गाइडेंस 100 bps घटाकर 17–18% किया है। FY27 में मार्जिन सुधरकर 18–19% पर रहने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1867 रुपये तय किया है।

NUVAMA ON HCL TECH

नुआमा ने एचसीएल टेक पर रेटिंग घटाई है। ब्रोकरेज ने इस पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1630 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन में गिरावट थोड़े समय के लिए है।

CITI ON HCL TECH

सिटी ने दिग्गज आईटी कंपनी पर न्यूट्रल कॉल दी है। उनका कहना है कि इसमें 1650 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिमांड में किसी तरह की गिरावट नहीं दिख रही है। इसके साथ ही BFSI और टेक के डिमांड में सुधार दिखाई दिया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 15, 2025 9:24 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।