HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक के अच्छे नतीजे आज बाजार में जोश भर सकते हैं। एचडीएफसी बैंक का ADR 4% तक ऊपर नजर आया। चौथी तिमाही में में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 7% तो ब्याज से कमाई 10% बढ़ी। बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला। शानदार नतीजों के बाद इस बैंकिंग दिग्गज पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए हैं। जेफरीज ने HDFC BANK पर मौजूदा भाव से 22 परसेंट ऊपर 2,340 रुपए के लक्ष्य दिए हैं। इस शेयर पर CLSA जैसे ब्रोकरेज ने भी तगड़े अपसाइड की बात कही है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-
यूबीएस ने एचडीएफसी बैंक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2250 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि मुनाफा और PPOP का आंकड़ा अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा। बैंक की NIM में पॉजिटिव विस्तार दिखाई दिया इसकी डिपॉजिट में अच्छी ग्रोथ नजर आई। सिस्टम लिक्विडिटी में सुधार ग्रोथ आउटलुक को लेकर पॉजिटिव रहा। FY26/27 के लिए EPS अनुमान में बढ़ोतरी की गई है। FY26-27 के दौरान 14% ROE की उम्मीद है
जेफरीज ने एचडीएफसी बैंक पर कहा कि Q4 के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसकी लोन ग्रोथ में तेजी देखने को मिली है। मार्जिन में भी सुधार दिखाई दिया है। ब्रोकरेज ने FY26 में क्रेडिट ग्रोथ सुधरने की उम्मीद जताई है। FY27 से क्रेडिट ग्रोथ ट्रैक पर आ सकता है। RBI के रेट कट के चलते FY26-27 EPS 3-4% घटाया है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 2340 रुपये तय किया है। ये टारगेट इसके वर्तमान भाव से 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )