Credit Cards

HDFC Life Share Price: कंपनी के नतीजे रहे मिले-जुले, ब्रोकरेज फर्मों से जाने स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

HDFC Life Share Price: एचएसबीसी ने एचडीएफसी लाइफ पर कहा कि कंपनी के Q1FY26 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसकी APE ग्रोथ अच्छी रही। FY26–28 में मिड टीन APE ग्रोथ की उम्मीद है। नए कस्टमर, डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार, प्रोडक्ट मिक्स से APE ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की संभावना है। इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर टारगेट 900 रुपये तय किया है

अपडेटेड Jul 16, 2025 पर 9:04 AM
Story continues below Advertisement
HDFC Life Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 840 रुपये तय किया है

HCL Tech Share Price: पहली तिमाही में एचडीएफसी लाइफ (HDFC LIFE) के नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का Total Annual Premium Equivalent यानी APE में 12% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इस दौरान VNB में 13% की ग्रोथ नजर आई। हालांकि मार्जिन में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 478 करोड़ रुपये से बढ़कर 546 करोड़ रुपये रहा। प्रीमियम आय 12,510 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,466 करोड़ रुपये रही। सॉल्वेंसी रेश्यो 186% से बढ़कर 192% रहा। इस दौरान AUM सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 3.56 लाख करोड़ रुपये रही। नतीजों के बाद इसमें निवेश के लिहाज से एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। जबकि मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON HDFC LIFE

HSBC ON HDFC LIFE

एचएसबीसी ने एचडीएफसी लाइफ पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के Q1FY26 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। इसकी APE ग्रोथ अच्छी रही। मार्जिन स्टेबल नजर आई और 16.3% RoEV नजर आया है। FY26–28 में मिड टीन APE ग्रोथ की उम्मीद है। नए कस्टमर, डिस्ट्रीब्यूशन विस्तार, प्रोडक्ट मिक्स से APE ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की संभावना है। FY25–28 के लिए सालाना 16% APE की उम्मीद की जा रही है। FY25–28 के दौरान में मार्जिन में भी थोड़ा सुधार दिखने की संभावना है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 900 रुपये तय किया है।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

MORGAN STANLEY ON HDFC LIFE

मॉर्गन स्टैनली ने एचडीएफसी लाइफ पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 840 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि इस दिग्गज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की ये मजबूत तिमाही देखने को मिली। पहली तिमाही के दौरान VNB अनुमान से 1% ज्यादा नजर आया। कंपनी FY26 के लिए 17% VNB ग्रोथ अनुमान पर कायम है। मैनेजमेंट के मुताबिक FY26 में मार्जिन दायरे में रह सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।