Credit Cards

Indus Towers Share Price: 6% से ज्यादा टूटा स्टॉक, मुनाफा घटने का दिखा असर, जेफरीज की अंडरपरफॉर्म रेटिंग

Indus Towers Share Price- जेफरीज ने इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी। लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 295 रुपये से बढ़ाकर 345 रुपये तय किया है। टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा लेकिन आय उम्मीद से कम रही

अपडेटेड May 02, 2025 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
Indus Towers Share Price: इंडस टावर्स का स्टॉक दोपहर 1 बजे के करीब 6.15 फीसदी या 25.00 रुपये गिर कर 383.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया

Indus Towers Share Price : इंडस टावर्स का शु्द्ध मुनाफा मार्च तिमाही में एक अकाउंटिंग बदलाव के कारण 4% घट गया। वहीं इसके रेवेन्यू में सालाना आधा पर 7.4% की ग्रोथ दर्ज की गई। यह 7,727 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जबकि इंडस टावर का मुनाफा सालाना आधार पर 4 परसेंट घटकर 1,779 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,853 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा घटने से आज स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली। आज Indus Tower का स्टॉक दोपहर 1 बजे के करीब 6.15 फीसदी या 25.00 रुपये गिर कर 383.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

हालांकि बुधवार को Indus Towers के शेयर 1% की बढ़त के साथ 406.5 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। बीते एक महीने में स्टॉक में 15% की तेजी आई है। इंडस टावर्स ने बुधवार 30 अप्रैल को अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

Jefferies on Indus Towers

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टेलीकॉम सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक रहा लेकिन आय उम्मीद से कम रही। इन्होंने इसका FY26-27 के लिए अनुमान 3-5% बढ़ाया। उनके मुताबिक FY25-28 के दौरान सालाना 6% EBITDA ग्रोथ संभव है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाये रखी। लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाया। ब्रोकरेज ने स्टॉक का लक्ष्य 295 रुपये से बढ़ाकर 345 रुपये तय किया है।


Zomato Share Price: कंपनी का मुनाफा घटने के बावजूद शेयर में उछाल, नोमुरा की खरीदारी की रेटिंग लेकिन घटाया टारगेट

Citi on Indus Towers

सिटी ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 470 रुपये से बढ़ाकर 485 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। डिविडेंड पेआउट में देरी से इसके बारे अनिश्चितता जान पड़ रही है। कोर रेंटल रेवेन्यू अनुमान से 2% ज्यादा रहा। हालांकि कंपनी का मुनाफा अनुमान से 13% कम रहा। वोडाफोन से नए रेंटल में तिमाही आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली। डिविडेंड पेआउट में देरी से शेयर पर असर दिखने की आशंका है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।