Credit Cards

इंश्योरेंस शेयरों में गिरावट के बाद आई IRDAI की सफाई, जानें मॉर्गन स्टैनली से बीमा स्टॉक्स पर ट्रेडिंग रणनीति

इंश्योरेंस कंपनियों ने CNBC-TV18 की खबर पर स्पष्टीकरण जारी किया है। इसके साथ ही IRDAI की Bancassurance नियमों में संभावित बदलाव की खबर पर सफाई आई है। IRDAI का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। HDFC लाइफ ने कहा कि ये खबर अफवाहों और अटकलों पर आधारित है। SBI लाइफ, Max फाइनेंशियल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिली है

अपडेटेड Nov 29, 2024 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
SBI Life & HDFC Life पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। जबकि आईसीआईसीआई प्रू के लिए इक्वल-वेट रेटिंग दी है

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर फोकस में रहेंगे। इंश्योरेंस कंपनियों ने CNBC-TV18 की खबर पर सफाई जारी की है। IRDAI की Bancassurance नियमों में संभावित रूप से होनेवाले बदलाव की खबर पर सफाई आई है। IRDAI का कहना है कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वही HDFC लाइफ की सफाई में कहा गया है कि ये खबर अफवाहों और अटकलों पर आधारित है। वहीं SBI लाइफ, Max फाइनेंशियल की सफाई आई है कि IRDAI ने ऐसे किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी है। इस खबर के बाद इंश्योरेंस शेयरों में दबाव देखने को मिला था। अब मॉर्गन स्टैनली ने आज इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है।

IRDAI से स्पष्टीकरण महत्वपूर्ण

मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि बीमा कंपनियों की सर्वसम्मत प्रतिक्रिया से निवेशकों को कुछ राहत मिलनी चाहिए। निवेशकों को 'आग के बिना धुआँ नहीं' वाला पाठ पढ़ाया गया। निवेशकों को लगा कि बीमा कंपनियां भी सरेंडर वैल्यू रेगुलेशन के बारे में आशावादी थे। वित्त मंत्री और IRDAI ने गलत बिक्री अनुपात में गिरावट के बावजूद गलत बिक्री पर भी टिप्पणी की।


Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि इस पर IRDAI से स्पष्टीकरण महत्वपूर्ण है। लंबे ग्लाइड पथ के बिना Banca Mix की रेगुलेशन कैपिंग इंडस्ट्री प्रीमियम ग्रोथ को धीमा कर सकती है। रेगुलेटर नहीं चाहेगा कि भारतीय प्रीमियम की ग्रोथ धीमी हो। इससे गैर-बैंक चैनलों में आक्रामकता बढ़ने की उम्मीद है।

मॉर्गन स्टैनली की ICICI Pru, SBI Life & HDFC Life पर ट्रेडिंग राय

मॉर्गन स्टैनली ने आईसीआईसीआई प्रू के लिए इक्वल-वेट रेटिंग दी है। उनका कहना है कि ये शेयर एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ की तुलना में बेहतर लग रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने निकट अवधि के लिए एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ दोनों के लिए ओवरवेट कॉल दी है।

बता दें कि एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और अन्य जैसे बीमा शेयरों में गुरुवार को गिरावट आई क्योंकि ऐसी खबर आई कि IRDAI ने बीमा कंपनियों को व्यवसाय के लिए बैंकएश्योरेंस चैनल पर अपनी निर्भरता कम करने की सलाह दी है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।