ITC Share Price: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) के शेयरों में पिछले छह महीने से खरीदारी का बेहतरीन रूझान दिख रहा है। इसके शेयर छह महीने में 40 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज 15 सितंबर को यह 333.75 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
ITC Share Price: देश की दिग्गज FMCG कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC) के शेयरों में पिछले छह महीने से खरीदारी का बेहतरीन रूझान दिख रहा है। इसके शेयर छह महीने में 40 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। आज 15 सितंबर को यह 333.75 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
6 महीने में 40 फीसदी से अधिक की उछाल के चलते निवेशकों को उलझन है कि इसमें अभी बनें रहें या प्रॉफिट बुक करके निकल लें। मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इसमें आगे भी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्मों ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये तक का टारगेट प्राइस सेट किया है।
एक्सपर्ट्स ने 377 रुपये तक का दिया है टारगेट
आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी में निवेश के लिए 377 रुपये का टारगेट प्राइस किया है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईडीबीआई कैपिटल के एनालिस्टों के मुताबिक जून 2022 तिमाही आईटीसी का रिजल्ट अनुमान से भी अधिक बेहतर रहा। महंगाई के बढ़ते दबाव के बावजूद लागत में बचत के चलते ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन स्थाई बना रहा। इसके चलते आईडीबीआई कैपिटल ने आईटीसी की रेटिंग को अपग्रेड कर Buy किया है और 377 रुपये के भाव पर टारगेट प्राइस सेट किया है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्टों के मुताबिक सिगरेट की बिक्री में उछाल दिख सकती है। इसके अलावा एफएमसीजी कारोबार और पेपरबोर्ड इंडस्ट्री में ग्रोथ मोमेंटम बना रहेगा। इसके चलते आईटीसी का कारोबार बढ़ेगा। ऐसे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट रिसर्च ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग दी है और 360 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
आईटीसी देश में सिगरेट की सबसे बड़ी और एफएमसीजी सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। सिगरेट कारोबार में इसकी 78 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा यह बिस्किट, नूडल्स, स्नैक्स, चॉकलेट, डेयरी प्रोडक्ट्स और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह पेपरबोर्ड, प्रिंटिंग और पैकेजिंग बिजनेस, कृषि और होटल बिजनेस में भी है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में बिक्री सालाना आधार पर 41.4 फीसदी बढ़ी और सिगरेट की बिक्री में भी 25 फीसदी की उछाल रही। इसका शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) सालाना आधार पर 38.4 फीसदी उछलकर 4169 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए निवेश टिप्स एक्सपर्ट्स के अपने निजी विचार हैं और मनीकंट्रोल की वेबसाइट या मैनेजमेंट इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है। शेयरों में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।