M&M Financial का नेट प्रॉफिट 63% बढ़ा, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

M&M Financial पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल वेट रेटिंग देकर इसका टारगेट 285 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का स्टेज 3 प्रोविजनिंग कवरेज 59.5% से घटकर 50% हुआ। स्टेज 3 प्रोविजनिंग कवरेज घटने से मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। इन्होंने FY26 के लिए EPS में कटौती की है

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
M&M Financial पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 320 रुपये तय किया है

M&M Financial Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेस के Q3 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63% बढ़कर 900 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ब्याज से कमाई भी 18% बढ़ी। सालाना आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 62.7% बढ़कर 899.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 553 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की NII 18% बढ़कर 2,097.1 करोड़ रुपये रही जबकि पिछले साल की तीसरी तिमाही में ये 1,779 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल जल्द CFO पद पर ज्वाइन करेंगे। अभी वे आदित्य बिड़ला ग्रुप से जुड़े हैं।

बाजार ने M&M Financial के नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। आज सुबह 11.49 बजे कंपनी का शेयर 0.04 प्रतिशत या 0.10 रुपये उछलकर 272.10 के स्तर पर सपाट कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 343.00 रुपये रहा है जबकि न्यूनतम स्तर 245.20 रुपये रहा है।

Top Intraday Calls: बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने इन 6 स्टॉक्स पर खेला दांव, आज इंट्राडे में इनमें दिखेगा जोरदार एक्शन


HSBC ON M&M Financial

एचएसबीसी ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 320 रुपये तय किया है। उनका कनहा है कि इसकी प्रोविजनिंग हटने से मुनाफा अनुमान से बेहतर हो गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस स्टेज 3 असेट में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली।

MORGAN STANLEY ON M&M Financial

मॉर्गन स्टैनली ने एमएंडएम फाइनेंशियल पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 285 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का स्टेज 3 प्रोविजनिंग कवरेज 59.5% से घटकर 50% हुआ। स्टेज 3 प्रोविजनिंग कवरेज घटने से मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। इन्होंने FY26 के लिए EPS में कटौती की है। FY2026-27 के लिए गाइडेंस 1.3-1.5% से ज्यादा हो सकता है

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।