Nykaa share price jumps 6 percent yesterday : नायका (Nykaa) का सितंबर 2022 में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 330 प्रतिशत बढ़कर 5.2 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। जून 2022 तिमाही में कंपनी को 5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 1230 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 885 करोड़ रुपये रहा था। जून 2022 तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1148.4 करोड़ रुपये रहा था। रेवन्यू में सितंबर 2022 में 7 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है। नायका के फिजिकल स्टोर बढ़कर देश के 53 शहरों में 124 स्टोर्स हो गए हैं। ऑनलाइन फैशन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स (FSN E-Commerce Ventures) है।
MS On Nykaa ; Overweight Call ; Target At 1889/Share
MS की Nykaa पर निवेश रणनीति
Nomura On Nykaa ; Buy Call ; Target At 1,365/Share
Nomura की Nykaa पर निवेश रणनीति
Nomura ने Nykaa पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य 1365 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। आगे इसके फैशन बिजनेस में अच्छी ग्रोथ दिखाई देने की उम्मीद है। इसका EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। नोमुरा ने कहा है कि NSV के लिए FY22-27F CAGR BPC/Fashion/Others में क्रमश: 28%/25%/45% रहने की उम्मीद है। H2FY23F में फैशन बिजनेस का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )