Adani Ports today's top brokerage call: दूसरी तिमाही में अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के मजबूत नतीजे आये हैं। कंपनी का मुनाफा 65% से ज्यादा बढ़ा। अडानी पोर्ट्स को सितंबर 2022 की तिमाही में 1677.48 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। यह सालाना आधार पर 65 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। Adani Ports के रेवेन्यू पर नजर डालें तो इसमें भी सालाना आधार पर 32.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स को सितंबर 2022 की तिमाही में कार्गो वॉल्यूम ग्रोथ के दम पर ऑपरेशंस से 5210.80 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड रेवेन्यू प्राप्त हुआ। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अडानी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर अडानी पोर्ट्स के लिए चालू वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही शानदार रही। ब्रोकरेजेज से जानते हैं उनकी अब स्टॉक पर क्या रणनीति है।
