Polycab India ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किये हैं। कंपनी की आय में 11% की बढ़त देखी गई है। जबकि EBITDA 45% बढ़कर 427 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं सितंबर को समाप्त तिमाही में Tata Communications का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 532 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की तुलना में 25.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 425 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
JEFFERIES की POLYCAB पर कमाई की रणनीति
JEFFERIES ने POLYCAB पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि Q2 मार्जिन में 12.8% सालाना और तिमाही दोनों आधार पर बढ़त देखने को मिली। मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। ऊंचे मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। वहीं सुस्त डिमांड के चलते FMEG आय 12% घटी है। हालांकि सालाना आधार पर केबल और वायर्स आय 12% बढ़ी है।
JP MORGAN की APOLLO TYRE पर कमाई की रणनीति
JP MORGAN ने APOLLO TYRE पर कमाई की रणनीति बताते हुए ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है। उन्होंने इस शेयर के लिए लक्ष्य के रूप में 370 रुपये प्रति शेयर का स्तर तय किया है। उनका कहना है कि कर्ज घटाने और RoCE सुधारने पर कंपनी का फोकस है। घरेलू डिमांड और प्राइस रिकवरी से प्रदर्शन सुधरेगा। यूरोप में प्रीमियम टायर मिक्स में सुधार जारी है। कंपनी सोच-समझकर कैपिटल एलोकेशन कर रही है।
CLSA की Tata Communications पर कमाई की रणनीति
CLSA ने Tata Communication पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,433 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही में डेटा सर्विसेज रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत रही। ये दोनों अनुमान से ज्यादा रहीं। इन्होंने FY24-25 के लिए सालाना डेटा रेवन्यू ग्रोथ 11 से 12 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)