Get App

स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश, ब्रोकरेजेज से जानें किन स्टॉक्स पर लगायें दांव जहां बरसेगा पैसा

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। इस सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है। इससे घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। इसकी वजह से आज स्टील शेयर JSW STEEL, टाटा स्टील, सेल फोकस में रहेंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 9:41 AM
स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश, ब्रोकरेजेज से जानें किन स्टॉक्स पर लगायें दांव जहां बरसेगा पैसा
स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश के बाद CLSA ने JSW STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 825 रुपये तय किया है। जबकि TATA STEEL का लक्ष्य बढ़ाकर 145 रुपये तय किया है

घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। इस सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है। इसकी वजह से आज स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। बाजार की नजरें आज जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL), टाटा स्टील (TATA STEEL), सेल (SAIL) और जेएसपीएल (JSPL) के स्टॉक्स पर रहेगी। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने भी डीजीटीआर के इस प्रस्ताव पर अपनी राय व्यक्त की है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया-

JPMORGAN ON STEEL

जेपी मॉर्गन ने स्टील सेक्टर पर राय देते हुए 12% सेफगार्ड ड्यूटी का प्रस्ताव स्टील कंपनियों के लिए पॉजिटिव है। घरेलू HRC की कीमतें 2,000 रुपये/टन बढ़ सकती हैं। चीन में आउटपुट कट से स्टील शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। जर्मन इंफ्रा फंड और सेफगार्ड ड्यूटी के चलते स्टील शेयरों मे तेजी दिख सकती है। टाटा स्टील, JSW स्टील और SAIL के शेयर में तेजी संभव है।

CLSA ON METALS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें