घरेलू स्टील कंपनियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज ने स्टील पर 12% सेफ गार्ड ड्यूटी की सिफारिश की है। इस सिफारिश को कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। Non-alloy & alloy स्टील फ्लैट प्रोडक्ट्स पर 200 दिनों तक के लिए ड्यूटी का प्रस्ताव है। इसकी वजह से आज स्टील शेयर फोकस में रहेंगे। बाजार की नजरें आज जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW STEEL), टाटा स्टील (TATA STEEL), सेल (SAIL) और जेएसपीएल (JSPL) के स्टॉक्स पर रहेगी। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने भी डीजीटीआर के इस प्रस्ताव पर अपनी राय व्यक्त की है। जानते हैं ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया-