रिलायंस की कल हुई AGM में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये। उन्होंने कहा कि जियोफाइनेंशियल सर्विसेस निवेश में भी उतरेगा। लाइफ, जनरल और हेल्थ इश्योरेंस में कंपनी कारोबार करेगी। केवी कामत की अगुवाई में JFSL नया मुकाम छूएगा। इसके अलावा अब इंटरनेट का मजा दोगुना होगा। AGM में घोषणा की गई कि गणेश चतुर्थी पर फिक्स्ड वायरलैस वाला ब्रॉडबैंड जियो एयरफाइबर घर-घर पहुंचेगा। जियो स्मार्ट होम से एक्सपीरियंस बदलेगा। वहीं AGM के बाद रिलायंस पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए। जैफरीज ने 2950 का टारगेट दिया। CLSA ने दिए 3060 रुपये के टारगेट दिये हैं। नई पीढ़ी को बोर्ड में लाने और जियो एयर फाइबर के लॉन्च के ऐलान ने ब्रोकरेज हाउसेज और स्टॉक में जोश भरा है।
ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने 2,950 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने अपनी खरीद रेटिंग और लक्ष्य मूल्य 2,900 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है। जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर ऐड रेटिंग बनाए रखी है। इन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 2,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। मैक्वेरी रिसर्च ने शेयर पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य 2,100 रुपये रखा है। ये लक्ष्य मूल्य मौजूदा बाजार मूल्य से 14.6 प्रतिशत कम है।
नोमुरा ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,925 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ रफ्तार अच्छी रही है। रिटेल कारोबार में और निवेश आने की संभावना है। डिजिटल सर्विस, फाइबर लॉन्च पर कंपनी का फोकस है। कंपनी का न्यू एनर्जी कारोबार ट्रैक पर है। रिफाइनरीज में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। केमिकल और फीडस्टॉक प्रोडक्शन पर फोकस बना हुआ है। JFSL बीमा कारोबार में एंट्री करेगी। वैल्यू क्रिएशन में अगला दशक पिछले 45 साल से बेहतर होगा।
BOFA ने कहा रिलायंस के ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क
ब्रोकरेज फर्म BOFA ने रिलायंस की एजीएम में हुए ऐलानों को कई कंपनियों के लिए रिस्क करार दिया है। उनका कहना है कि जियो एयर फाइबर पर कंपनी की घोषणा से एयरटेल, वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। रिलायंस ने गणेश चतुर्थी को जियो फाइबर लॉन्च करने का ऐलान किया है। वहीं टीरा से नायिका को कड़ी टक्कर मिलेगी। जियो सिनेमा के मैदाने में उतरने से ZEE को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा। वहीं JFSL से पेटीएम को कड़ी टक्कर मिलेगी।
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि कंपनी FY23-25 के दौरान 12% का कंसोलिडेटेड रेवन्यू/EBITDA CAGR हासिल करेगी। बड़े तकनीकी प्रगति और महत्वाकांक्षी विकास लक्ष्यों को देखते हुए, रिटेल, टेलीकॉम और न्यू एनर्जी सेगमेंट अगले दो-तीन वर्षों में आगे के लिए ग्रोथ ड्राइवर बनने के लिए तैयार हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)