Diwali Picks: बेहतर रिटर्न के लिए दिवाली के सीजन में इन 7 शेयरों पर लगाएं दांव

ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली सीजन में निवेश के लिए कुछ स्टॉक की सूची तैयार की है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, PCBL, सिप्ला और साइएंट प्रमुख हैं। यहां इन अहम शेयरों के बारे में ब्रोकरेज फर्म की राय को पेश किया जा रहा है

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 4:45 PM
Story continues below Advertisement
कोटक सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए 2,725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के एनालिस्ट्स ने इस दिवाली सीजन में निवेश के लिए कुछ स्टॉक की सूची तैयार की है, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), PCBL, सिप्ला (Cipla) और साइएंट (Cyient) भी मौजूद हैं। यहां इन अहम शेयरों के बारे में ब्रोकरेज फर्म की राय को पेश किया जा रहा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL): कोटक सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 2,725 रुपये तय किया है। इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 2,288 रुपये है। रिलायंस जियो ( Relaince Jio) द्वारा 5जी टेक्नोलॉजी को लॉन्च करने का काम पूरा होने वाला है, लिहाजा एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि कंपनी 5जी के जरिये कमाई पर फोकस कर सकती है।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सब्रक्राइबर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, 5जी में ग्राहकों की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए टैरिफ में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। रिटेल सेक्टर में भी रिलायंस का विस्तार जारी है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने 471 नए स्टोर जोड़े हैं। साथ ही, कंपनी को उम्मीद है कि केजी-डी6 का प्रोडक्शन तकरीबन 3 करोड़ mscmd तक पहुंच जाएगा। दूसरी तिमाही में रिलायंस के नेट डेट में भी काफी गिरावट आई है।


केनरा बैंक (Canara Bank): कोटक सिक्योरिटीज ने केनरा बैंक के शेयरों को 'बाय' रेटिंग दी है और इसके लिए 425 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। बैंक का मौजूदा मार्केट प्राइस 384 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही में बैंक की परफॉर्मेंस शानदार रही है। इस दौरान बैंक की अर्निंग में 43 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 10 पर्सेंट का इजाफा देखने को मिला। बैंक की एसेट क्वॉलिटी में भी काफी सुधार देखने को मिला है।

सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd): कोटक सिक्योरिटीज ने सिप्ला लिमिटेड के लिए 'ऐड' रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 1,320 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी का स्टॉक 1,200 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। सितंबर तिमाही में सिप्ला ने शानदार नतीजे पेश किए हैं। लगातार तीसरी तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस बेहतर रही है। इस वजह से कंपनी ने इबिट्डा (EBITDA) मार्जिन गाइडेंस 23 पर्सेंट से बढ़ाकर 23-24 पर्सेंट कर दिया है। रेगुलेटरी चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023 से 2026 के दौरान कंपनी के EPS में 20 पर्सेंट सीएजीआर की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

साइएंट लिमिटेड (Cyient Ltd): कोटक सिक्योरिटीज ने साइएंट लिमिटेड के शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है। कंपनी के लिए 2,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया गया है, जबकि इसका मौजूदा मार्केट प्राइस 1,589 रुपये है। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी के ऑर्डर में सालाना आधार पर 40 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। साथ ही, कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट का 50 पर्सेंट हिस्सा डिविडेंड के तौर पर बांटने का ऐलान किया है। ग्रोथ और प्रॉफिट के मोर्चे पर बेहतर परफॉर्मेंस जारी रखने के लिए साइएंट ने अपनी सेल्स इंसेंटिव, कंपनी के ढांचे आदि की रीस्ट्रक्चरिंग की है और अपना फोकस हाई ग्रोथ सेगमेंट पर रखा है।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL): कोटक सिक्योरिटीज ने GCPL के लिए 'ऐड' रेटिंग बनाए रखी है। कंपनी का करेंट मार्केट प्राइस 992 रुपये है, जबकि ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 1,135 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। सितंबर तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही और उसके डोमेस्टिक बिजनेस की वॉल्यूम ग्रोथ 10 पर्सेंट रही। अगले 18-36 महीनों में कंपनी की योजना कैपिटल एक्सपेंडिचर के तौर पर 900 करोड़ रुपये खर्च करने की है। इसका मकसद कंपनी की क्षमता में तकरीबन 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी करना है।

मैक्रोटेक डिवेलपर्स लिमिटेड (लोढ़ा) : कोटक सिक्योरिटीज ने मैक्रोटेक डिवेलपर्स लिमिटेड ( Macrotech Developers Ltd) के लिए 'ऐड' रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए 840 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका करेंट मार्केट प्राइस 788 रुपये है। लोढ़ा के मार्केट शेयर में और बढ़ोतरी की संभावना है। दरअसल, कंपनी अलग-अलग इलाकों में विस्तार कर रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 से वित्त वर्ष 2026 के दौरान प्री-सेल्स ग्रोथ 20 पर्सेंट सीएजीआर रहने का लक्ष्य तय किया है।

पीसीबीएल (PCBL): कोटक सिक्योरिटीज ने PCBL के स्टॉक को बाय रेटिंग दी है और इसके लिए 260 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी के स्टॉक का करेंट मार्केट प्राइस 199 रुपये है। सितंबर तिमाही में PCBL की परफॉर्मेंस एनालिस्ट्स के अनुमानों के मुताबिक रही है। कंपनी ने हाल में अपने चेन्नई सेंटर का विस्तार किया है। साथ ही, दो नए पेटेंट का भी अधिग्रहण किया है, जो इनोवेशन और एक्सपैंशन पर कंपनी के फोकस को दिखाता है। इसके अलावा, PCBL के मैनेजमेंट को अगले 5-6 साल में वॉल्यूम ग्रोथ 12-13 पर्सेंट सीएजीआर रहने की उम्मीद है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 08, 2023 4:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।