Credit Cards

Samvardhana Motherson Share Price : नतीजों के बाद स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेजेज को और तेजी की उम्मीद, खरीदने की दी सलाह

Samvardhana Motherson Share Price: नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर कहा कि नॉन-ऑटो और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में मजबूती दिखने की संभावना है। Q4 का मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन इसमें आगे बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी का अगले 5 साल में 10,800 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। इस स्टॉक का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है। इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देकर टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है

अपडेटेड May 30, 2025 पर 9:46 AM
Story continues below Advertisement
Samvardhana Motherson Share Price: जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाकर इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Samvardhana Motherson Share Price: संवर्धन मदरसन का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 1050.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले के मुनाफे 1371.82 करोड़ रुपये से 23.4 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 29,316.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में रेवेन्यू 27,058.22 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के रिजल्ट के बाद इस पर राय देने के लिहाज से ब्रोकेरेज में एक्टिव हो गये हैं। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर घटने के बावजूद विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज और नोमुरा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.31 बजे कंपनी का स्टॉक 4.08 परसेंट या 6.20 रुपये चढ़ कर 158.29 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON SAMVARDHANA MOTHERSON


Nomura On Samvardhana Motherson

नोमुरा ने संवर्धन मदरसन पर राय देते हुए कहा कि नॉन-ऑटो और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में मजबूती दिखने की संभावना है। Q4 का मार्जिन अनुमान से कम रहा लेकिन इसमें आगे बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी का अगले 5 साल में 10,800 करोड़ डॉलर का रेवेन्यू हासिल करने का लक्ष्य है। इस स्टॉक का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है। इसमें FY25-27 के लिए EPS ग्रोथ 27% रहने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Bajaj Auto Share Price: ऑटो कंपनी के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे, ब्रोकरेजेज से जानें अब स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

Jefferies On Samvardhana Motherson

जेफरीज ने इस स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। विदेशी ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 180 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्जिन घटने से Q4 में EBITDA 10% गिरा है। Q4 में पॉलीमर्स से सालाना आधार पर मार्जिन 4.3% घटी है। नॉन-ऑटो में तेजी से क्षमता विस्तार पर फोकस किया जा रहा है। FY26-27 के लिए EPS में 14-19% की कटौती की गई है।

Stock Market Live update: सेंसेक्स 167 अंक टूटा, निफ्टी 24800 के करीब खुला, Q4 नतीजों के बाद Ola Electric का शेयर 7% गिरा

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।