Credit Cards

SBI Card Share Price : स्टॉक में 2% से ज्यादा की तेजी, कार्ड स्पेंडिंग में मई में 23% का उछाल, जानें ब्रोकरेज की राय

SBI Card Share Price News : SBI Card पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि मई में कंपनी के कार्ड स्पेंडिंग में सालाना आधार पर 23% का उछाल देखने को मिला। वहीं मई में कार्ड स्पेंडिंग मार्केट शेयर मासिक आधार पर 16% से बढ़कर 17.1% रहा। जून में डेली खर्च में सालाना आधार पर 5.5% की बढ़ोतरी नजर आई। मई में डेली खर्च में सालाना आधार पर 4.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
SBI Card Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक का टारगेट 775 रुपये तय किया है

SBI Card Share Price : आज SBI कार्ड फोकस में है। कंपनी के रिपोर्ट के मुताबिक मई में स्पेंड मार्केट शेयर बढ़ा है। स्पेंड मार्केट शेयर मासिक आधार पर 16% से बढ़कर 17.1% हो गया है। कार्ड से खर्चों की बात करें तो मासिक आधार पर मई में क्रेडिट कार्ड खर्च बढ़ा है। SBI कार्ड के खर्च में 10.1% की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि इंडस्ट्री में 3% की बढ़त हुई है। वहीं सालाना आधार पर मई में क्रेडिट कार्ड खर्च में SBI कार्ड में 23% बढ़ोत्तरी हुई और इंडस्ट्री में 15% बढ़त हुई है। मई में SBI कार्ड का मार्केट शेयर 19% रहा। ब्रोकरेज फर्म ने मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है।

आज सुबह 10.44 बजे के करीब एसबीआई कार्ड का शेयर 2.25 परसेंट या 21.90 रुपये गिर कर 970.80 रुपये के स्तर पर नजर आया।

Morgan Stanely On SBI Card


मॉर्गन स्टैनली ने एसबीआई कार्ड पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि मई में कार्ड स्पेंडिंग मार्केट शेयर मासिक आधार पर 16% से बढ़कर 17.1% रहा। मई में कंपनी के कार्ड स्पेंडिंग में सालाना आधार पर 23% का उछाल देखने को मिला। सालाना आधार पर मई में इंडस्ट्री के कार्ड स्पेंडिंग में 15% का उछाल देखने को मिला। जून में डेली खर्च में सालाना आधार पर 5.5% की बढ़ोतरी नजर आई। मई में डेली खर्च में सालाना आधार पर 4.8% की बढ़ोतरी देखने को मिली। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 775 रुपये तय किया है।

Top Intraday Calls: सेंसेक्स, निफ्टी में जोरदार तेजी, मार्केट चढ़ कर खुलने पर एक्सपर्ट्स ने इन 6 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

SBI Card के स्टॉक का परफॉर्मेंस

एसबीआई कार्ड के स्टॉक का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1027.25 रुपये रहा है जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 659.80 रुपये रहा है। पिछले 3 सालों में स्टॉक में 28 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है। जबकि एक साल में इसमें 34 परसेंट का इजाफा देखने को मिला है। वहीं पिछले 1 महीने में स्टॉक में करीब 9 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली है।

 

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।