Credit Cards

SBI का मुनाफा 84% बढ़ने के बावजूद स्टॉक में दिखी गिरावट, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक में करें खरीदारी या बिकवाली

SBI पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के नतीजे मिलेजुले रहे। बैंक के कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को सपोर्ट मिला। जबकि NIMs में नरमी नजर आई। लेकिन लोन ग्रोथ और असेट क्वालिटी में मजबूती रही। तीसरी तिमाही में मजबूत RoE आउटलुक नजर आया

अपडेटेड Feb 07, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
SBI पर सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

SBI Share Price: सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India(SBI) ने दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 7 प्रतिशत से अधिक की गिरावट नजर आई। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक को 16,891 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटेरेस्ट इनकम 39816 करोड़ रुपये से 4% बढ़कर 41446 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।

SBI का शेयर आज बाजार शुरु होने के साथ लाल निशान में चल गया। बाजार की शुरुआत में ये शेयर सुबह करीब 9.34 बजे 1.36 प्रतिशत या 10.20 रुपये गिर कर 742.05 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

NOMURA ON SBI

नोमुरा ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 1000 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि बैंक के मिलेजुले नतीजे रहे हैं जबकि NIMs में नरमी नजर आई। लोन ग्रोथ और असेट क्वालिटी में मजबूती देखने को मिली। तीसरी तिमाही में मजबूत RoE आउटलुक नजर आया जबकि इसका वैल्युएशन आकर्षक दिख रहा है। बैंक के कम क्रेडिट कॉस्ट से मुनाफे को सपोर्ट मिला।


Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

BERNSTEIN ON SBI

बर्नस्टीन ने एसबीआई पर राय देते हुए कहा कि मार्जिन प्रेशर के चलते इसका RoA 1% गिरा है। इस बार 14% के साथ मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली। हालांकि डिपॉजिट ग्रोथ कमजोर रही। असेट क्वालिटी में और सुधार दिखाई दिया। तीसरी तिमाही में NIM में कमी देखने को मिली जबकि NOI सामान्य रहा। ब्रोकरेज ने इस पर मार्केट परफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

CLSA ON SBI

सीएलएसए ने एसबीआई पर राय देते हुए कहा कि बैंक का असेट क्वालिटी के मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। लेकिन बैंक के NIM पर दबाव दिखाई दिया है। FY25 में मैनेजमेंट का सालाना आधार पर 10-11% डिपॉजिट ग्रोथ का लक्ष्य है। इस पर ब्रोकरेज ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1050 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

HSBC On SBI

एचएसबीसी ने एसबीआई पर होल्ड रेटिंग दी है। लेकिन इसका टारगेट उन्होंने घटा दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक का टारगेट 880 रुपये से घटाकर 800 रुपये तय किया है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।