शेयर बाजार में आएगी बड़ी तेजी, Nifty इस महीने छू सकता है 17,500 का लेवल: ICICI Securities

ICICI Securities के अनुमान से उलट कुछ फॉरेन ब्रोकर खासकर BofA Securities भारतीय बाजार को लेकर निराशावादी है। BofA Securities का कहना है कि हमें भारतीय कंपनियों के अर्निंग अनुमान में कटौती होती नजर आ सकती है। जिससे बाजार की तेजी के रंग में भंग पड़ सकता है

अपडेटेड Aug 04, 2022 पर 7:17 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पहले Nifty का टारगेट 16600 तय किया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17500 तय कर दिया है

सेंसेक्स-निफ्टी ने 2022 की पहली छमाही में जो कमजोरी आई थी उसकी लगभग आधी भरपाई कर ली है। बाजार की इस तेजी के बाद बाजार के जानकार अब अपने अनुमान में बदलाव कर रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने Nifty-50 का टारगेट बढ़ाकर 17500 कर दिया है।

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने बताया कि जून से हमें ये देखने को मिला है कि बाजार में हल्के करेक्शन के बाद आने वाली रैली लगातार बड़ी हो रही है जो बाजार में बुनियादी सुधार की ओर संकेत करता है। ऐसे में हमारे सेंटीमेंट में भी सुधार आ रहा है। उम्मीद है कि आने वाले महीने में निफ्टी 17500 का स्तर छू सकता है।

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने पहले Nifty का टारगेट 16600 तय किया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 17500 तय कर दिया है। ICICI Securities का मानना है कि 16000 का मनोवैज्ञानिक लेवल निफ्टी के लिए मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। इसके टूटने की आशंका नहीं है।


हर गिरावट पर करें खरीदारी

ICICI Securities की यह भी सलाह है कि इस समय हर गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार की वर्तमान रैली, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और महंगाई में नरमी के साथ आई है। वोलैटिलिटी इंडेक्स भी नीचे आया है। वर्तमान में यह 17 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है। ये बाजार में सेटिमेंट में सुधार की और इशारा कर रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि ये सारे संकेत बाजार में आने वाली रैली के शुभ संकेत हैं।

India VIX भारतीय बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव या वोलैटिलिटी का इंडीकेटर है जो अगले 30 दिनों के बाजार के संभावित उतार-चढ़ाव का संकेत देता है। India VIX का 20 के स्तर के नीचे होना इस बात का संकेत होता है कि बाजार में स्टेबिलिटी रहेगी।

ICICI Securities कहना है कि अक्टूबर 2021 के 18600 के हाई के बाद डेली चार्ट पर दो ऐसे मौके देखने को मिले हैं जब निफ्टी ने पिछली गिरावट के 80 फीसदी हिस्से की भरपाई कर ली है। वर्तमान में हमें कुछ इसी तरह का ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी अपने वर्तमान तेजी को बनाए रखेगा और जल्द ही 17500 की तरफ जाता नजर आएगा जो कि 2 महीनों की गिरावट (18,100-15,200) का 80 फीसदी रिट्रेसमेंट होगा।

हालांकि ICICI Securities के अनुमान से उलट कुछ फॉरेन ब्रोकर खासकर BofA Securities भारतीय बाजार को लेकर निराशावादी है। BofA Securities का कहना है कि हमें भारतीय कंपनियों के अर्निंग अनुमान में कटौती होती नजर आ सकती है। जिससे बाजार की तेजी के रंग में भंग पड़ सकता है।

अगले साल मार्च तक Nifty में 18400 का स्तर मुमकिन, Axis Securities के 19 पसंदीदा शेयर बदल सकते हैं आपकी किस्मत

इन शेयरों पर ICICI Securities को भरोसा

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि रिलेटिव रोटेशन ग्राफ इंडिकेटर्स से संकेत मिलता है कि आईटी और मेटल इस समय काफी अच्छे भाव पर मिल रहे हैं।जबकि BFSI,ऑटो और कैपिटल गुड्स वर्तमान बाजार परिस्थितियों में आउटपरफॉर्मर हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की टॉप पिक्स में BFSI सेक्टर से SBI, Axis Bank, HDFC, Canara Bank, Bajaj Finance, Sundaram Finance के नाम शामिल हैं। वहीं IT & telecom सेक्टर से Infosys, TCS, Reliance Industries, L&T Infotech, Coforge, Happiest Minds, KPIT Technologies के नाम शामिल हैं।

कैपिटल गुड्स सेगमेंट में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को L&T, ABB, BEL, Siemens, Thermax, SKF Bearing, Ingersoll Rand, KSB Pumps पसंद हैं। वहीं कंजम्प्शन और रिटेल सेक्टर से ITC, Asian Paints, Titan, Havells, KKCL, Trent, TTK Prestige, Astral के नाम शामिल हैं।

वहीं ऑटो सेक्टर में Maruti Suzuki, Ashok Leyland, Gabriel India, MM Forging, Minda Inds, Balkrishna Inds आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को पसंद हैं। जबकि रियल्टी सेगमेंट में Ultratech Cement, DLF, Brigade Enterprise, Phoenix Mills पसंद हैं।

वहीं फार्मा और केमिकल्स सेक्टर में Sun Pharma, Dr Reddy Labs, Abbott India, Aster DM, Caplin Point, Navin Fluorine आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को पसंद हैं। वहीं मेटल सेक्टर में Tata Steel, JSW Steel, Hindalco, Coal India, JSL पसंद हैं।

इसके अलावा Adani Port, Indian Hotels, Mahindra Holidays, TCI Express, Greaves Cotton, Phillips Carbon, Kajaria Ceramics, Dr Lal PathLabs, Concor में भी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की खरीदारी की सलाह है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।