Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: मैरिको, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स और नवीन फ्लोरीन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

MARICO पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट 650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 में खाद्य महंगाई और सामान्य से कम वर्षा के कारण ग्रामीण रिकवरी में देरी देखने को मिली है। हालांकि कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग से Q2FY24 में कारोबार में सुधार देखने को मिल सकता है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 10:52 AM
Story continues below Advertisement
NAVIN FLUORINE पर जेफरीज ने रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5475 रुपये से घटाकर 3,625 रुपये/शेयर तय किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  मैरिको (MARICO) ने Q2 अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक घरेलू वॉल्यूम में लो-सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट CC ग्रोथ रही है। कंसोलिडेटेड आय में हल्का दबाव रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन मजबूत रहने का अनुमान भी लगाया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ लो-डबल डिजिट में दिखाई दे सकती है। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि L&T फाइनेंस कंपनी के Q2 अपडेट के मुताबिक कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना 32% बढ़कर 13,490 करोड़ रुपये रहा। रिटेल बुक 33% बढ़कर 69,400 करोड़ रुपये रही। वहीं रिटेलाइजेशन 58% के मुकाबले 88% रहा।

    BROKERAGE ON MARICO

    MS ON MARICO

    मॉर्गन स्टैनली ने मैरिको पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में खाद्य महंगाई और सामान्य से कम वर्षा के कारण ग्रामीण रिकवरी में देरी हुई है। कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग से Q2FY24 में कारोबार में सुधार देखने को मिल सकता है। मैनेजमेंट ने वॉल्यूम में सुधार का अपना टारगेट फिर से दोहराया है।


    Macquarie On Marico

    मैक्वायरी ने मैरिको पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 635 रुपये/शेयर तय किया है।

    MORGAN STANLEY ON L&T FINANCE Holdings

    मॉर्गन स्टैनली ने एलएंडटी फाइनेंस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 110 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 रिटेल लोन बुक 69,400 करोड़ रुपये रही जिसमें सालाना 33% की वृद्धि नजर आई है। इसके अलावा थोक गिरावट जारी रहने के कारण रिटेल लोन बुक अब कुल लोन का 88% है। वहीं रिटेल डिस्बर्समेंट 13,490 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। जो सालाना आधार पर 32% और तिमाही दर तिमाही 20% बढ़ा है।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    BROKERAGES ON NAVIN FLUORINE

    JEFFERIES ON NAVIN FLUORINE

    जेफरीज ने नवीन फ्लोरीन पर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5475 रुपये से घटाकर 3,625 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि फ्रेश इक्विटी रेज करने तक कैपेक्स की योजना नहीं है। FY24/25 EBITDA में 13% की कौटती की गई है। मौजूदा परिस्थित में पूंजी जुटाने में चुनौती नजर आ रही है।

    NIRMAL BANG ON NAVIN FLUORINE

    निर्मल बंग ने नवीन फ्लोरीन पर खरीदारी की रेटिंग दी है। लेकिन इसका लक्ष्य 5000 रुपये से घटाकर 4,600 रुपये/शेयर तय किया है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।