Stocks On Broker's Radar : रिलायंस इंडस्ट्रीज पर जेफरीज बुलिश हुआ है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बाय रेटिंग के साथ मौजूदा भाव से करीब 15 परसेंट ऊपर के टारगेट दिये हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि इस साल शेयर ने निफ्टी को आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल ग्रोथ, जियो के बेहतर टैरिफ आउटलुक और Q1 में O2C के मजबूत प्रदर्शन से इसे बूस्ट मिलेगा। इसके अलावा आज इंश्योरेंस सेक्टर के SBI लाइफ, HDFC लाइफ, ICICI प्रू लाइफ और LIC के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -
जेफरीज ने रिलायंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट बढ़ाकर 1650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस साल स्टॉक ने निफ्टी को 12% आउटपरफॉर्म किया है। रिटेल सेगमेंट की ग्रोथ में रिकवरी से शेयर चला है। नए स्टोर जोड़ने से FY26 ग्रोथ की संभावना बढ़ी। जियो टैरिफ बढ़ने, O2C में सुधार से ग्रोथ बढ़ेगी। शेयर लॉन्ग टर्म एवरेज EV/EBITDA के नीचे है। आगे शेयर में री-रेटिंग की संभावना है।
बर्नस्टीन ने लाइफ इंश्योरेंस पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल घरेलू लाइफ इंश्योरेंस में जोरदार तेजी रही। इस सेक्टर का वैल्युएशन आकर्षक है। इसमें आगे शेयरों में और तेजी मुमकिन है। कंपनियों का ग्रोथ और मार्जिन आउटलुक सुधर रहा है। सेक्टर के लिए रेगुलेटरी चिंताए अब कम हो रही हैं। ब्रोकरेज ने कहा कि लाइफ इंश्योरेंस में मैक्स फाइनेंशियल हमारी टॉप पिक है। इसके साथ ही SBI लाइफ, HDFC लाइफ पर हमारा पॉजिटिव रुख है। जबकि ICICI प्रू लाइफ और LIC पर हमारा न्यूट्रल नजरिया है।
सीएलएसए ने बजाज ऑटो पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 10149 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पल्सर रिफ्रेश या नए ब्रांड से 125CC+ में ग्रोथ का लक्ष्य है। 3kWh बैटरी के साथ चेतक EV लॉन्च करने की योजना है। चेतक EV लॉन्च से इलेक्ट्रिक 2W में मार्केट शेयर बढ़ेगा। FY26 में 15–20% एक्सपोर्ट ग्रोथ रहने का अनुमान है। लैटिन अमेरिका, अफ्रीका को मजबूत एक्सपोर्ट संभव है। 2026 तक KTM सेगमेंट में टर्न-अराउंड का अनुमान है। ई-3W के साथ लिथियम-आयन ई-रिक्शा लॉन्च करेगी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)