Get App

Stocks on Broker's Radar: अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

Ambuja Cement पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 735 रुपये प्रति शेयर तय किया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अंबुजा सीमेंट ने दक्षिण भारत की सीमेंट कंपनी पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज को खरीदा है। पेन्ना का $80-90/टन का वैल्युएशन आकर्षक लग रहा है। इस डील से देश के सीमेंट मार्केट में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 14, 2024 पर 1:54 PM
Stocks on Broker's Radar: अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस
ADANI PORTS ने KOTAK INSTL EQ ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1650 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: अंबुजा सीमेंट ने बड़ी शॉपिंग की है। पेन्ना सीमेंट में अंबुजा सीमेंट 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील 10,422 करोड़ में डील होने की उम्मीद है। डील से FY28 तक 140 MTPA क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। FY28 तक अदाणी का 20% मार्केट शेयर का लक्ष्य है। दक्षिण भारत में कंपनी की पहुंच बढ़ाने पर जोर। पेन्ना सीमेंट की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 10 MTPA है। कंपनी की 4 इंटिग्रेटेड यूनिट और 2 ग्राइडिंग यूनिट हैं। 4 MTPA उत्पादन क्षमता के प्लांट निर्माण स्थिति में हैं। कृष्णपटनम और जोधपुर में 2 MTPA के प्लांट बन रहे हैं। 6 महीने से 1 साल में प्लांट तैयार होने की उम्मीद है। इस डील की घोषणा के बाद अंबुजा सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल-वेट और जेफरीज ने बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा आज एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं इनके टारगेट प्राइस-

Ambuja Cement पर मॉर्गन स्टैनली

अंबुजा सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कंपनी ने पेन्ना सीमेंट इंडस्ट्रीज में 100% हिस्सा खरीदा है। पेन्ना सीमेंट की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 10 MTPA है। पेन्ना सीमेंट की ज्यादतर क्षमता आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है। इसकी वजह से 6-12 महीने में 4 MTPA क्षमता जुड़ने की उम्मीद है। इस डील से दक्षिण भारती में पैठ बढ़ाने के लिहाज से कंपनी के लिए पॉजिटिव संकेत नजर आ रहे हैं। पेन्ना सीमेंट की खरीद से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल वेट रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 665 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Ambuja Cement पर जेफरीज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें