Stocks on Broker's Radar: अंबुजा सीमेंट ने बड़ी शॉपिंग की है। पेन्ना सीमेंट में अंबुजा सीमेंट 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। ये डील 10,422 करोड़ में डील होने की उम्मीद है। डील से FY28 तक 140 MTPA क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। FY28 तक अदाणी का 20% मार्केट शेयर का लक्ष्य है। दक्षिण भारत में कंपनी की पहुंच बढ़ाने पर जोर। पेन्ना सीमेंट की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 10 MTPA है। कंपनी की 4 इंटिग्रेटेड यूनिट और 2 ग्राइडिंग यूनिट हैं। 4 MTPA उत्पादन क्षमता के प्लांट निर्माण स्थिति में हैं। कृष्णपटनम और जोधपुर में 2 MTPA के प्लांट बन रहे हैं। 6 महीने से 1 साल में प्लांट तैयार होने की उम्मीद है। इस डील की घोषणा के बाद अंबुजा सीमेंट पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वल-वेट और जेफरीज ने बाय रेटिंग दी है। इसके अलावा आज एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स भी ब्रोकरेजेज के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं इनके टारगेट प्राइस-